Viral Video: रील का शौक नहीं हो रहा है कम! ग्वालियर जिले के धार्मिक नगरी ओरछा में रामराज मंदिर परिसर में युवती का अश्लील डांस, वीडियो वायरल
Credit-(X ,@GwaliorNewsLive)

Viral Video: फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हुए नजर आ रहे है. लड़कियां और लड़के दोनों ही जो मन में आ रहा है, वैसा ही कर रहे है. रील बनाने के लिए जमकर फूहड़ता और अश्लीलता की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में आपने देखा होगा की रील बनाने के लिए लड़कियां अश्लील कपड़े पहनकर खुलेआम घूम रही है. तो कही पर सीधे कलेक्टर ऑफिस के बाहर भी युवती के  डांस करने के वीडियो वायरल हुए थे.

इसके साथ ट्रेन, मेट्रो ट्रेन, लोकल ट्रेन और सार्वजनिक जगहों पर ही इस तरह से रील बनाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अब धार्मिक जगहों पर भी ये लोग अश्लीलता फैलाने से बाज नहीं आ रहे है. ऐसा ही एक वीडियो ग्वालियर जिले के धार्मिक नगरी ओरछा में रामराज मंदिर के परिसर से सामने आया है. जहां एक युवती छोटे छोटे कपड़े पहनकर अश्लील डांस कर रही है. मंदिर में दर्शन के लिए आएं लोग भी इसको देख रहे है. ये भी पढ़े:Girl Dance Video: रील बनाने के लिए कुछ भी कर रहें है लोग, अब सीधे कलेक्टर ऑफिस के बाहर युवती ने किया अश्लील डांस

युवती ने मंदिर के बाहर किया अश्लील डांस 

युवती बिना किसी शर्म के बिंदास डांस कर रही है. इस डांस के दौरान किसी ने भी इस युवती को रोकने की या टोकने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं की. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग जमकर इस युवती को खरी खोटी सुना रहे है.अब देखना होगा की मंदिर प्रशासन इस लड़की पर क्या कार्रवाई करता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @GwaliorNewsLive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.