APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2020: 'मिसाइल मैन' डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनके इन अनमोल विचारों को WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिए प्रियजनों को भेजकर करें उन्हें याद
एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन (Photo Credits: File Image)

Inspirational Quotes Of APJ Abdul Kalam: भारत के 'मिसाइल मैन' (Missile Man) के नाम से लोकप्रिय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुण्यतिथि (APJ Abdul Kalam Death Anniversary) है और पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक और भारत रत्न (Bharat Ratna) एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) 27 जुलाई 2015 को आईआईएम शिलांग (मेघालय) में एक व्याख्यान दे रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बेथानी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और मिसाइल मैन हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गया. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम् (तमिलनाडु) में एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था. बच्चों के प्रति प्यार और लगाव रखने वाले एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम एवुल पाकिर जैनुलाबद्दीन अब्दुल कलाम था. उनका संघर्षमय जीवन भारतीयों के लिए किसी प्रेरणास्रोत से कम नहीं है.

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्मे अब्दुल कलाम ने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना करते हुए भारत के मिसाइल मैन तक का सफर तय किया. इस महान वैज्ञानिक को साल 2002 में देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. देश के सर्वोच्च पद की कमान संभालने के बावजूद वे हमेशा जमीन से जुड़े रहे. अब्दुल कलाम जितने महान वैज्ञानिक थे, उनके विचार भी उतने ही महान थे, जो आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनकी पुण्यतिथि पर आप अब्दुल कलाम के इन अनमोल वचनों को वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर के जरिए भेजकर उन्हें न सिर्फ याद कर सकते हैं, बल्कि उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित कर सकते हैं.

1- अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हैं तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखें.

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन (Photo Credits: File Image)

2- अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन (Photo Credits: File Image)

3- विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए.

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन (Photo Credits: File Image)

4- सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखें, सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दें.

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: मिसाल थे ‘मिसाइल मैन’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम! सपना देखने और उसे साकार करने के जुनून के लिए…

5- महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन (Photo Credits: File Image)

6- हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए.

एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन (Photo Credits: File Image)

साल 1962 में इसरों में अब्दुल कलाम की नियुक्ति हुई थी और उनके निर्देशन में भारत ने अपना पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 बनाया. साल 1992 से 1999 तक अब्दुल कलाम रक्षामंत्री के रक्षा सलाहकार रहे. इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पोखरण में पांच न्यूक्लियर टेस्ट किया. इसके बाद कलाम ने ‘विजन 2020’ नामक मिशन तैयार किया. उनके दिशा निर्देश में ही पृथ्वी, त्रिशूल, आकाश, नाग जैसे खतरनाक मिसाइल बनाए गए.