APJ Abdul Kalam Birth Anniversary 2024: पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर वीडियो पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि, जानें क्या कहा
(Photo Credits PM Modi Twitter)

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary 2024:  देश आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मना रहा है. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM  Narendra Modi)  ने एक वीडियो पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वीडियो के साथ ही पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उनका विजन और चिंतन विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में देश के बहुत काम आने वाला है.

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के मौके पर स्कूल और कॉलेजों में प्रोग्राम आयोजित कर  बच्चों को उनके बारे में बताया जा रहा है.  एपीजे अब्दुल कलाम  सिर्फ भारत के राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि देश उन्हें  मिसाइल मैन और महान वैज्ञानिक के रूप में भी जाना जाता है. जिनका योगदान देश के लिए बहुत बड़ा है. यह भी पढ़े: APJ Abdul Kalam Birth Anniversary 2023 Quotes: ‘मिसाइल मैन’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर शेयर करें उनके ये 10 प्रेरणादायी विचार

पीएम मोदी ने एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि:

एपीजे अब्दुल कलाम तमिलनाडु के रामेश्वरम में पैदा हुए

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है. वे भारत के 11वें राष्ट्रपति थे. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के  रामेश्वरम तीर्थस्थल के एक तमिल मुस्लिम परिवार में हुआ था, जो उस समय मद्रास प्रेसीडेंसी में था और अब तमिलनाडु राज्य में है.  कलाम ने भारतीय अंतरिक्ष और सैन्य अनुसंधान की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया और वे इतिहास के सबसे बेहतरीन शिक्षकों में से एक हैं.