APJ Abdul Kalam Birth Anniversary 2023 Quotes: ‘मिसाइल मैन’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर शेयर करें उनके ये 10 प्रेरणादायी विचार
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary 2023 Quotes: मिसाइल मैन (Missile Man) के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले डॉ. अब्दुल कलाम (Dr. Abdul Kalam) एक महान वैज्ञानिक और हमारे देश के 11वें राष्ट्रपति थे. उन्हें बच्चों से खास लगाव था और उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा व विज्ञान के क्षेत्र को समर्पित कर दिया था. हर साल 15 अक्टूबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति (Former President) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr. APJ Abdul Kalam) की जयंती मनाई जाती है, जिसे वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे (World Students Day) यानी विश्व विद्यार्थी दिवस (Vishwa Vidyarthi Divas) या विश्व छात्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है. उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु (Tamil Nadu) स्थित रामेश्वरम (Rameshwaram) के एक छोटे से गांव में हुआ था.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभी विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श थे. हालांकि उनका शुरुआती जीवन संघर्षों से भरा  हुआ था, लेकिन उन्होंने जीवन में आनेवाली सभी कठिनाओं का डटकर सामना किया. संघर्षमय जीवन होने के बावजूद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर देश के सबसे ऊंचे संवैधानिक पद को प्राप्त किया. इसके साथ ही विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में महान उपलब्धियों को हासिल किया.

डॉ. अब्दुल कलाम ने बतौर वैज्ञानिक  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ (DRDO) और अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो (ISRO) में काम किया. उन्होंने भारत के लिए पृथ्वी, त्रिशूल, आकाश, नाग, ब्रह्मोस समेत कई मिसाइलें बनाई और देश की पहली मिसाइल भी उन्हीं की देखरेख में बनी थी, इसलिए उन्हें ‘मिसाइल मैन’ कहा जाता है. डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती पर आप उनके ये 10 प्रेरणादायी विचारों को अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं.

1- सपने तभी सच होते हैं, जब हम सपने देखना शुरू करते हैं.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

2- अच्छे विचार ही हमारा धन हैं. इन विचारों पर चलने के लिए हिम्मत चाहिए और अथक प्रयास ही आखिरी समाधान है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

3- हम अपना भविष्य बदल न पाएं ये अलग बात है, लेकिन अपने वर्तमान को सबसे अच्छा बनाना हमारे हाथ में है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

4- देश का सबसे होनहार स्टूडेंट क्लास के आखिरी बेंच पर भी मिल सकता है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

5- अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

6- एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

7- रचनात्मकता भविष्य में सफलता की कुंजी है, प्राथमिक शिक्षा ही वह साधन है जो बच्चों में सकारात्मकता लाती है.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

8- विनाश को रोकने के लिए बुद्धि एक ताकतवर हथियार है, यह एक आंतरिक किला है, जिसे दुश्मन नष्ट नहीं कर सकते.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

9- सोच आपकी पूंजी बननी चाहिए, चाहे आप अपने जीवन में कोई भी उतार-चढ़ाव क्यों न आएं.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

10- विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए.

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जयंती 2023 (Photo Credits: Instagram)

कहा जाता है कि बचपन में अपनी प्रारंभिक शिक्षा को जारी रखने के लिए डॉ. कलाम घर-घर जाकर अखबार बेचा करते थे. उन्होंने साल 1950 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी, उसके बाद उन्होंने भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया.

आपको बता दें कि साल 2002 में डॉ. अब्दुल कलाम को भारत के 11वें राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया. शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ. कलाम को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के साथ कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. गौरतलब है कि 27 जुलाई 2015 को जब वे आईआईएम शिलांग (मेघालय) में एक व्याख्यान दे रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.