बिहार लोकसभा चुनाव नतीजे 2019: नीतीश-पासवान का मिला साथ तो पीएम मोदी ने महागठबंधन को कर दिया साफ
पीएम मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान (Photo Credits: PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक, लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर' पर सवार भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. बिहार (Bihar) में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं. ताजा रुझानों के अनुसार, नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (NDA) 37 सीटों पर आगे चल रही है. एनडीए में शामिल बीजेपी- 16, जेडीयू- 15 और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) 6 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, महागठबंधन (Mahagathbandhan) में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 2 तो कांग्रेस केवल 1 सीट पर आगे चल रही है. आरजेडी के उम्मीदवार जहानाबाद और पाटलिपुत्र सीट से आगे चल रहे हैं तो वहीं, कांग्रेस का प्रत्याशी किशनगंज सीट पर आगे चल रहा है. बहरहाल, लगभग नतीजों में तब्दील होने जा रहे इन रुझानों की मानें तो बिहार में महागठबंधन को बहुत बड़ा झटका लगा है.

महागठबंधन के सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP), जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM), मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) एक भी सीट जीतने में विफल रही है. वहीं, बिहार में 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी बीजेपी और जेडीयू क्रमश: 16 और 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसके साथ ही 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही एनडीए की सहयोगी एलजेपी इन सभी सीटों पर आगे चल रही है. यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election Results 2019: रुझानों में महागठबंधन का सफाया, इन वजहों से आगे है NDA

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ने 31 सीटें जीती थीं. हालांकि इस दौरान जेडीयू चुनाव में अकेले उतरी थी और उसे केवल दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी. ताजा रुझानों के अनुसार, जेडीयू अभी 15 सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार को इन चुनावों में बड़ी बढ़त मिली है. इस तरह कह सकते हैं कि साल 2017 में महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में 'घर वापसी' के फैसले को उन्होंने सही साबित कर दिया.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि 2009 में जब बीजेपी और जेडीयू ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तो उन्हें क्रमश: 12 और 20 सीटें मिली थीं यानी एनडीए के खाते में कुल 32 सीटें गई थी. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर 37 सीटें जीतने जा रही हैं.