बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) एक बार फिर से पटना (Patna) स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में 'जनता दरबार' (Janta Darbar) लगाएंगे. तेजप्रताप ने स्वयं शनिवार को लोगों को इसकी सूचना देते हुए कहा कि वह 27 मई से आरजेडी कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. आरजेडी नेता तेजप्रताप ने ट्वीट कर जनता दरबार लगाने की जानकारी देते हुए लिखा, 'जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के समस्याओं को सुलझाने के लिए आप लोगों के बीच फिर से रहूंगा उपस्थित. दिनांक 27 मई, 2019. समय प्रात: 10 बजे से.'
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी तेजप्रताप पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगा चुके हैं, जिसमें उनसे मिलने बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचते थे और अपनी समस्या उनके सामने रखते थे. तेजप्रताप भी तत्काल उनकी समस्याओं के समाधान की पहल करते थे. बताया जा रहा है कि तेजप्रताप इस दौरान कार्यकर्ताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव में हुए हार की समीक्षा भी करेंगे. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के मंच से बोलने का मौका नहीं मिलने पर भड़के तेजप्रताप यादव
जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के समस्याओं को सुलझाने के लिए आपलोगों के बीच फिर से रहूँगा उपस्थित।
दिनांक: 27 मई,2019।
समय: प्रातः 10 बजे से।#TejJantaDarbar
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 25, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में आरजेडी को एक भी सीट नहीं मिली है. मौजूदा लोकसभा चुनावों में आरजडी ने अपने 19 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी को भी जीत नहीं मिल सकी. आरजेडी की स्थापना साल 1997 में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने की थी.
आईएएनएस इनपुट