Jharkhand Assembly Election Results 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के लिए वोटों की गिनती जारी है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. इसके बाद से ही शुरुआती रुझानों से लेकर अब तक मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार पीछे चल रही है जबकि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी (JMM-Congress-RJD) गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. बहरहाल, अब तक सामने आए रुझानों पर नजर डालें तो झारखंड से रघवुर सरकार की विदाई पक्की है. झारखंड में बीजेपी के हाथ से सत्ता निकल जाने का असर बिहार (Bihar) की सियासत पर होगा.
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. यहां अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है जिसमें जेडीयू, बीजेपी और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) शामिल हैं. बहरहाल, झारखंड में बीजेपी इस बार अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी. बीजेपी के साथ मिलकर पांच साल सरकार चलाने वाली आजसू ने भी यह चुनाव अपने बलबूते लड़ा. बीजेपी के लिए मुसीबत जेडीयू और एलजेपी ने भी खड़ी की. इन दोनों पार्टियों ने भी बीजेपी के खिलाफ झारखंड में अपने उम्मीदवार उतारे. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: डबल इंजन वाली सरकार चलाने के बाद भी क्यों पिछड़ गई बीजेपी? ये हैं 5 कारण.
झारखंड चुनाव परिणाम में बीजेपी की संभावित हार से यह स्पष्ट है कि बिहार में उसकी सहयोगी पार्टियां जेडीयू और एलजेपी उस पर दबाव बनाएगी. सीट शेयरिंग से लेकर अन्य मुद्दों पर भी नीतीश कुमार और चिराग पासवान (Chirag Paswan) बीजेपी पर हावी रहेंगे. सबसे खास बात यह है कि जेडीयू बिहार में फिर से बड़े भाई की भूमिका में आ जाएगी.
उल्लेखनीय है कि पिछले 12 महीनों में बीजेपी को लगातार कई राज्यों में सत्ता गंवानी पड़ी है. इनमें मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं. अगर झारखंड में भी बीजेपी हारती है तो यह पांचवां राज्य होगा जहां बीजेपी सत्ता से बाहर हो जाएगी. बीजेपी को विधानसभा चुनावों में लगातार मिल रही हार से उसके सहयोगी दलों के मनोबल में इजाफा होगा और वे पीएम मोदी व अमित शाह से अधिक मोलभाव करने में सक्षम होंगे.