Bhojpuri Song Tera Intezar Hai: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और रोमांटिक धमाका हुआ है. प्रमोद प्रेमी और अनामिका त्रिपाठी की आवाज़ में गाया गया नया गाना 'तेरा इंतजार है' आज यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही छा गया. इस गाने में रक्षा गुप्ता का ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. गाने को टी-सीरीज़ हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 7 जून 2025 को रिलीज किया गया. वीडियो में प्रमोद प्रेमी और रक्षागुप्ता की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद रोमांटिक मूड में ले जाती है. खास बात यह है कि इस गाने के बोल लिखे हैं गीतकार छोटन मनीष ने, जिन्होंने भावनाओं को शब्दों में बखूबी ढाला है.
गाने में जहां प्रमोद प्रेमी की आवाज़ में दर्द और इंतज़ार की गहराई सुनाई देती है, वहीं अनामिका त्रिपाठी की सॉफ्ट और मेलोडियस सिंगिंग गाने को और भी खास बना देती है. वीडियो के विजुअल्स कलरफुल, फेस्टिव और काफी अट्रैक्टिव हैं. रक्षागुप्ता के ट्रेडिशनल लेकिन स्टाइलिश लुक ने गाने में और भी जान डाल दी है. रिलीज़ के कुछ ही घंटों में इस गाने को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस प्रमोद प्रेमी और रक्षागुप्ता की जोड़ी को खूब सराह रहे हैं.
देखें भोजपुरी गाना 'तेरा इंतजार है':
Tera Intezar Hai गाना उन तमाम श्रोताओं के लिए एक परफेक्ट रोमांटिक ट्रैक है जो दिल छू जाने वाले गीतों के शौकीन हैं. यह गाना न सिर्फ सुरीला है बल्कि विजुअली भी दर्शकों को बांधकर रखता है. अगर आपने अब तक नहीं देखा, तो T-Series Hamar Bhojpuri चैनल पर जाकर इस सॉन्ग का आनंद जरूर लें.













QuickLY