
South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम का एलान कर दिया हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करते नजर आएंगे. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: AUS vs SA WTC Final 2025: टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक नजर
फाइनल मुकाबले का सभी फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. दोनों टीमों के पास घातक गेंदबाजी अटैक मौजूद है, जो इंग्लैंड के कंडीशन में काफी घातक साबित हो सकते है. ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड जैसे घातक तेज गेंदबाज मौजूद हैं. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम में लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और डेन पैटरसन शामिल हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. अगर डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है तो किस टीम को ट्रॉफी मिलेगी ये एक बड़ा सवाल है, जिसको आईसीसी ने पहले ही अपने नियम से साफ कर दिया है.
मुकाबला ड्रॉ होने पर सयुंक्त विजेता तय
अक्सर इंग्लैंड में खराब मौसम की वजह से मैच में रूकावट देखने को मिलता रहा है और ऐसी ही कुछ संभावनाएं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर भी जताई जा रही है. इसी वजह से आईसीसी ने फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा है. अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्रॉ होता है तो आईसीसी के नियम 16.3.3 का इस्तेमाल किया जाएगा. इस नियम के मुताबिक अगर फाइनल मैच ड्रॉ हुआ तो दोनों ही टीमों को विजेता माना जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जब सभी मुकाबले खत्म हुए तो प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम रही थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे नंबर पर रहते हुए समाप्त किया था.
मैच ड्रॉ होने पर आधी-आधी बांटी जाएगी प्राइज मनी
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला अगर ड्रॉ पर समाप्त होता है तो ऐसे में प्राइज मनी भी आधी-आधी बांटी जाएगी. आईसीसी की तरफ से पहले ही प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था जिसमें विजेता टीम को 3.6 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 30.7 करोड़ भारतीय रुपए मिलेंगे. वहीं, रनरअप टीम को 2.16 मिलियन यूएस डॉलर जो लगभग 18.53 करोड़ रुपए भारतीय रुपए हैं दिए जाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार डब्लूटीसी के फाइनल में बनाई अपनी जगह
बता दें कि ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंची है. जबकि एक बार पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्लूटीसी का खिताब अपने नाम चुकी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की निगाहें खिताब बचाने पर होंगी.
नोट: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.