नई दिल्ली, 8 जनवरी : चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने 5 राज्यों (Five State Assembly Election) में होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान (Election Date Declared) कर दिया है. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही इसके साथ ही चुनावी राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है. UP-पंजाब समेत 5 राज्यों की चुनाव तारीखों का ऐलान, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
यूपी (UP) में 10 फरवरी से मतदान शरु हो जाएगा. यहां 7 चरणों में वोटिंग (Voting) होगी. बात करें अगर गोवा की तो यहां 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. सभी पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में मतदान की तारीख
- प्रथम चरण - 10 फरवरी
- दूसरा चरण - 14 फरवरी
- तीसरा चरण - 20 फरवरी
- चौथा चरण - 23 फरवरी
- पांचवा चरण - 27 फरवरी
- छठा चरण - 3 मार्च
- सातवां चरण 7 मार्च
- वोटो की गिनती - 10 मार्च
कहां कितनी सीट पर जंग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 403 विधानसभा सीटें हैं, जबकि उत्तराखंड (Uttrakhand) में 70 सीटें हैं. इसके अलावा पंजाब (Punjab) में 117, मणिपुर (Manipur) में 60 और गोवा (Goa) में 40 विधानसभा सीट हैं, जिन पर चुनाव होना है.
यूपी में चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में 29 फीसदी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2017 में हुआ था, जिसमें BJP की अगुवाई में NDA ने 325 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
यूपी में 201 के विधानसभा चुनाव में सपा को 47, बहुजन समाज पार्टी को 19 और कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिली थीं. भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) को नौ तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को चार सीटों पर जीत मिली. राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी का भी एक-एक सीट पर खाता खोला था. बाकी निर्दलीय भी जीते थे.
Uttar Pradesh to go to poll in 7 phases from 10th Feb to 7th March; Punjab, Uttarakhand and Goa to vote on 14th February & Manipur to vote on 27th Feb & 3 March; Counting of votes on 10th March: ECI pic.twitter.com/hxKms5e8hi
— ANI (@ANI) January 8, 2022
गोवा में चुनाव
गोवा की विधानसभा की 40 सीटें हैं. यहां के सरकार का कार्यकाल 15 मार्च को समाप्त हो रहा है. गोवा में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस 15 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, इसके बावजूद वो सरकार नहीं बना सकी. 13 सीटें जीतकर बीजेपी ने एमजीपी, जीएफपी और दो निर्दलीय विधायकों के सहारे सरकार बना ली. उस दौरान मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया. 17 मार्च 2019 को मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद डॉ. प्रमोद सावंत को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया.