पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022 Dates) की तारीखों की घोषणा हो गई है. इसके साथ ही पांचों राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का उद्देश्य कोविड सेफ इलेक्शन कराना है. CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है. CEC सुशील चंद्र ने कहा कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया है. ये लक्ष्य हैं COVID Safe Elections, आसान इलेक्शन, और मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी.
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होंगे चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि सभी 5 राज्यों के चुनाव कुल सात चरणों में पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान होंगे. पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा. दूसरा फेज-14 फरवरी, तीसरा फेज- 20 फरवरी, चौथा फेज- 23 फरवरी, पांचवां फेज- 27 फरवरी, छठा पेज- 3 मार्च, सातवां फेज- 7 मार्च.
पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान और मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होंगे. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना 10 मार्च को होगी.
वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के लिए पोस्टल बैलेट
CEC सुशील चंद्र ने ऐलान किया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि मतदान के लिए समय को एक घंटा बढ़ा दिया गया है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
15 जनवरी तक रोड शो, रैली पर रोक
चुनाव आयोग ने आज से 15 जनवरी तक रोड शो, रैली, साइकिल रैली पद यात्रा तक रोक पूर्ण रुप से रोक लगा दी है. फिजिकल चुनाव प्रचार पर 15 जनवरी के बाद पर इस पर विचार किया जाएगा.
CEC ने ऐलान किया कि सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन कार्यकर्ता माना जाएगा और सभी पात्र अधिकारियों को 'Precautionary Dose' का टीका लगाया जाएगा.
कोरोना की स्थिति को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. इस बार 2,15,368 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16 फीसदी बढ़ाई गई है. सर्विस मतदाता को मिलाकर 18.34 करोड़ मतदाता इस चुनाव में हिस्सा लेंगे जिनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं. सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो. बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा.