BSP Protest: गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आज पूरे यूपी में प्रदर्शन करेगी. इसका ऐलान पिछले दिनों बसपा प्रमुख मायावती ने किया था. उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपने पोस्ट के जरिए कहा कि शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के लिए जो टिप्पणी की है, उससे दलित, वंचित और सर्वसमाज के लोग आहत और आक्रोशित हैं. डॉ. आंबेडकर भगवान की तरह पूजनीय हैं. उनका अनादर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. शाह के बयान से पूरे देश में गुस्सा है.
बसपा ने उनसे बयान वापस लेने और माफी मांगने की मांग की है. बसपा का आंदोलन देशभर के जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन के रूप में होगा.
आज सड़कों पर उतरेंगे मायावती के कार्यकर्ता
1. परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर का श्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश, लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुँचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) December 22, 2024
भाजपा और कांग्रेस दोनों पर निशाना
मायावती ने कहा कि पार्टी अपने आदर्शों और डॉ. आंबेडकर के सम्मान के लिए हमेशा खड़ी रहेगी. मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ये दल डॉ. आंबेडकर का आदर नहीं कर सकते, तो उन्हें उनका अनादर भी नहीं करना चाहिए. बसपा ने स्पष्ट किया है कि इस आंदोलन का उद्देश्य बाबा साहेब के प्रति सम्मान और दलित समुदाय के अधिकारों की रक्षा करना है.
शाह के बयान पर बवाल
दरअसल, अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर बहस के दौरान टिप्पणी की थी कि “अगर आंबेडकर का नाम भगवान के नाम जितना लिया होता, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.” इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने इसे डॉ. आंबेडकर और उनके योगदान का अपमान बताया.