Lucknow Bank Heist: लखनऊ बैंक डकैती कांड में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 2 बदमाश एनकाउंटर में ढेर, IOB के 42 लॉकर काट ले गए थे आरोपी (Watch Video)
Credit -Pixabay

Lucknow Bank Heist: लखनऊ के चिनहट इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की शाखा में हुए डकैती कांड में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 24 घंटों में दो मुख्य आरोपियों सोबिंद कुमार और सनी दयाल को एनकाउंटर में मार गिराया. उनके कब्जे से 3 लाख रुपये नकद, आभूषण और 1 अवैध हथियार बरामद किया गया है. ये मुठभेड़ आज सुबह लखनऊ और गाजीपुर में हुई. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है और चार अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है.

आरोपियों ने रविवार को मटियारी इलाके में स्थित बैंक की 42 लॉकर्स तोड़कर लाखों के गहने और कीमती सामान चोरी कर लिए थे.

ये भी पढें: लखनऊ के YouTuber Anurag Dwivedi को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी, ₹1 करोड़ की मांगी फिरौती; जांच में जुटी पुलिस

यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

3 अभियुक्त गिरफ्तार

₹25 हजार का इनामी बदमाश मारा गया

पुलिस के अनुसार, डकैतों ने बैंक की दीवार तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया. जांच के दौरान पता चला कि यह दीवार एक खाली प्लॉट से लगी हुई थी, जिसका बदमाशों ने फायदा उठाया. पहला एनकाउंटर लखनऊ के किसान पथ इलाके में हुआ. यहां पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोबिंद कुमार को मार गिराया. सोबिंद इस डकैती का मुख्य आरोपी था.

दूसरा आरोपी भी मुठभेड़ में ढेर

दूसरा एनकाउंटर गाजीपुर जिले के बिहार बॉर्डर के पास हुआ. यहां पुलिस ने डकैती में शामिल एक और आरोपी सनी दयाल को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. सनी बैंक के 42 लॉकर्स तोड़ने वाले गिरोह का दूसरा मुख्य सदस्य था. पुलिस ने चार अन्य फरार बदमाशों की तलाश तेज कर दी है. बैंक ने एक बयान जारी कर कहा कि वह पुलिस के साथ मिलकर इस मामले की जांच में पूरा सहयोग कर रहा है.