Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार को साढ़े तीन साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं. फिलहाल बच्ची को अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कीकी टीमों की कोशिश है कि कीस भी तरह बच्ची को बचाया जा सके.
रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जानें ताजा अपडेट
कोटपूतली के एसडीएम बृजेश चौधरी ने मामले में ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 14-15 घंटे से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. एनडीआरएफ टीम के बचाव उपकरण लड़की तक पहुंच गए हैं और वे उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़े: VIDEO: राजस्थान के कीरतपुरा गांव में फिर एक बार बोरवेल में गिरी बच्ची, 3 साल की चेतना को बचाने के लिए शुरू है रेस्क्यू ऑपरेशन
प्रशासन बोला बचाने की कोशिश जारी:
#WATCH कोटपूतली, राजस्थान: एसडीएम बृजेश चौधरी ने कहा, "पिछले 14-15 घंटे से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं...एनडीआरएफ टीम के बचाव उपकरण लड़की तक पहुंच गए हैं और वे उसे बोरवेल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।” https://t.co/pRbzppcd9p pic.twitter.com/WoCfGyEg8j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2024
खेलने के दौरान फिसलकर बोरेवेल में गिरी
मामला कोटपूतली के बड़ियाली का है. सोमवार दोपहर बच्ची खेल रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह बोरवेल में जा गिरी. बच्ची का नाम चेतना बताया जा रहा है. घटना का पता चलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दी गई.
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए , एसडीआरएफ और एनडीआरएफ से मदद ली है. बोरवेल में गिरी बच्ची 150 फीट नीचे नजर आई है. रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के 15 और एनडीआरएफ के 25 जवान शामिल हैं. साथ ही फायर ब्रिगेड, जेसीबी और नगर परिषद के 25 कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात हैं.
इसके अलावा कोटपूतली के एसपी, एएसपी, डीएसपी और तीन थानों के थानाधिकारी सहित 40 पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही घटनास्थल पर सीएमएचओ, बीसीएमएचओ, पीडियाट्रिशियन और एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष सहित 19 नर्सिंगकर्मी भी मौजूद हैं