National Voters Day 2025 Quotes: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ये हिंदी कोट्स WhatsApp Stickers, HD Images और Wallpapers के जरिए भेजकर दें शुभकामनाएं
नेशनल वोटर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

National Voters Day 2025 Quotes: राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) हर साल भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसकी स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर युवा मतदाताओं के नामांकन को बढ़ाना है. इस दिन का उपयोग मतदाताओं के बीच चुनावी प्रक्रिया में प्रभावी भागीदारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भी किया जाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी), जो हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, भारत के चुनाव आयोग की स्थापना का सम्मान करता है और इसका उद्देश्य लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जोर देना है. 2011 में स्थापित यह दिवस नागरिकों, विशेषकर युवाओं को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है. यह अवसर भारतीय नागरिकों के मतदान के अधिकार का भी जश्न मनाता है, जो लोकतांत्रिक शासन की आधारशिला है.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा. वर्ष 2025 में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. यह नए मतदाताओं को सशक्त बनाने, सूचित भागीदारी को प्रोत्साहित करने और लोकतंत्र को मजबूत करने पर केंद्रित होगा. यह दिन मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के महत्व को उजागर करेगा और पूरे देश में मतदाता शिक्षा को बढ़ावा देगा. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 की थीम से सक्रिय चुनावी भागीदारी के विचार को बढ़ावा देने की उम्मीद है, ठीक वैसे ही जैसे 2024 की थीम है, “वोटिंग से बढ़कर कुछ नहीं, मैं ज़रूर वोट करूँगा.” यह थीम आत्मविश्वास और उत्साह के साथ मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने के महत्व को रेखांकित करती है. इस दिन नीचे दिए कोट्स WhatsApp Stickers, HD Images और Wallpapers के जरिए भेजकर वोटर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं लोगों में जागरूकता फैला सकते हैं.

1. . मतदान की शक्ति को जानो,

समय रहते इसकी शक्तियों को पहचानो

नेशनल वोटर्स डे की बधाई

नेशनल वोटर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

2.मतदान का निर्णय ही भारत को सशक्त बनाता है,

मतदान ही जनता के अधिकारों की आवाज़ उठाता है

नेशनल वोटर्स डे की बधाई

नेशनल वोटर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

3.भारत भाग्य विधाता है,

मतदान ही सफलताओं का निर्माता है

नेशनल वोटर्स डे की बधाई

नेशनल वोटर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

4.हम भारत राष्ट्र का भविष्य है,

बढ़ चढ़कर मतदान करेंगे यही हमारा लक्ष्य है

नेशनल वोटर्स डे की बधाई

नेशनल वोटर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

5.भारत राष्ट्र पर करके अभिमान,

आओ मिलकर करें मतदान

नेशनल वोटर्स डे की बधाई

नेशनल वोटर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

मतदान हर देश के नागरिकों का सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है क्योंकि यह नागरिकों को मतदान के माध्यम से अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार देता है. भारत में मतदान का अधिकार संवैधानिक अधिकार है क्योंकि इसका उल्लेख भारत के संविधान में किया गया है. भारत में केवल भारतीय नागरिक ही मतदान के पात्र हैं. 61वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1988 द्वारा भारत में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई.