Assembly Elections 2018 LIVE STREAMING: Times Now पर देखें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम का रिजल्ट
Aaj Tak पर देखें चुनावों के नतीजें (File Photo)

आज यानि 11 दिसंबर को लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव के नतीजें आने वाले है. छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश, मिजोरम, राजस्‍थान और तेलंगाना विधानसभा चुनावों की मतगणना मंगलवार को हो रही है. विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के परिणामों से पहले राजनीति चरम पर है. सभी प्रमुख दल और उनके वरिष्ठ नेता पूर्ण बहुमत का दावा कर रहे है. यह चुनाव आगामी लोकसभा चुनाव के पहले का सेमीफाईनल माना जा रहा है. यह चुनाव बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम क्षेत्रीय पार्टियों के लिए साख की लड़ाई है.

चुनाव आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी और दोपहर तक रूझानों का स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा. वहीं उम्मीद जताई जा रही कि इस बार नतीजे देरी से आ सकते हैं. दरअसल, कांग्रेस की मांग पर चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के दौरान हर राउंड के बाद परिणाम की जानकारी लिखित में देने की बात स्वीकार कर ली है. यह प्रक्रिया मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में अपनाई जाएगी.

इन चुनावों के नतीजों को लेकर सभी चैनल महा-कवरेज कर रहे हैं. आप टाइम्स नाउ (Times Now) पर इन नतीजों के लाइव यहां देख सकते हैं.

गौरतलब हो कि चुनाव के पहले आए एग्जिट पोल में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक्जिट पोल में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया है. तेलंगाना में एक्जिट पोल में टीआरएस और कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन के बीच मुकाबला है. ऐसा ही कुछ हाल मिजोरम का है जहां सत्तारूढ़ कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट से है जबकि बीजेपी अलग मैदान में है.

नतीजों के पल-पल की अपडेट यहां देखें 

सोमवार शाम को विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच चुनाव नतीजे को लेकर गहन विचार-विमर्श का दौर चला. इन चुनावों को 2019 के चुनावों से पहले सेमीफाइनल बताया जा रहा है जिसमें कांग्रेस का कहना है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ मंगलवार को ‘‘स्पष्ट संदेश’’ देंगे.

वहीं एक्जिट पोल के परिणाम को खारिज करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि अंतिम परिणामों का इंतजार किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य चुनावों के परिणामों का असर अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों पर नहीं पड़ेगा. ज्ञात हो कि अधिकतर एक्जिट पोल के परिणाम में कम से कम चार राज्यों में कांग्रेस के लिए स्पष्ट बहुमत के अनुमान जताए गए हैं.