Bihar Assembly Elections 2020 Exit Polls: बिहार में शनिवार को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया. बिहार में शनिवार को मतदान होने के बाद हुए लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला होने वाला है. हालांकि एक बात पक्की है कि बिहार की राजनीति में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बेटे और महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का कद बहुत बढ़ जायेगा. अगर एग्जिट पोल सही साबित हुआ तो सत्ता पर काबिज सीएम नीतीश कुमार की वापसी मुश्किल है. Bihar Exit Polls Result 2020: अगर बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार तो तेजस्वी बनाएंगे इतिहास, तोड़ेंगे दिग्गजों का रिकॉर्ड
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज आये अधिकांश एग्जिट पोल में किसी भी दल को एकतरफा वोट मिलने की संभावना बहुत कम जताई गयी है. जबकि कोई भी गठबंधन आसानी से बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 को नहीं हासिल कर सकता है. हालांकि कुछ में एनडीए तो कुछ में महागठबंधन को बहुमत के करीब बताया गया है. लेकिन इस लोकतंत्र में जनता किनके कामों और चेहरे पर मुहर लगाती है, यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा जब चुनाव परिणाम आएंगे.
ABP न्यूज़-सी वोटर एग्जिट पोल:
एनडीए: 104-128 सीट
महागठबंधन: 108-131 सीट
एलजेपी: 1-3 सीट
अन्य: 4-8
इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल:
एनडीए: 69-91 सीट
महागठबंधन: 139-161 सीट
एलजेपी: 03-05 सीट
अन्य: 6-10 सीट
रिपब्लिक-जन की बात एग्जिट पोल:
एनडीए: 91-117
महागठबंधन: 118-138
एलजेपी: 5-8
अन्य: 3-6
टाइम्स नाउ-सी वोटर एग्जिट पोल:
एनडीए: 116 सीट
महागठबंधन: 120 सीट
एलजेपी: 1 सीट
अन्य: 6 सीट
टीवी9 भारतवर्ष एग्जिट पोल:
एनडीए: 110-120 सीट
महागठबंधन: 115-125 सीट
एलजेपी: 3-5 सीट
अन्य: 10-15 सीट
PEOPLES PULSE एग्जिट पोल:
एनडीए: 90-110 सीट
महागठबंधन: 103-120 सीट
एलजेपी: 3-5 सीट
अन्य: 5-13 सीट
भास्कर एग्जिट पोल:
एनडीए: 120-127 सीट
महागठबंधन: 71-81 सीट
एलजेपी: 12-23 सीट
अन्य: 19-27 सीट
उल्लेखनीय है कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों, दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों पर मतदान हुआ. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल हैं, जबकि केंद्र में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अलग होकर चुनाव लड़ रही है. इधर, महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं. वहीं 2015 में जो विधानसभा चुनाव हुए थे उसमें एनडीए में बीजेपी, एलजेपी, रालोसपा और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा शामिल थे, वहीं महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस शामिल थी.
पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 53, एलजेपी को 2, रालोसपा को 2 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 1 सीटें मिली थी. महागठबंधन में जेडीयू के 71 प्रत्याशी विजयी हुए थे जबकि आरजेडी 80 और कांग्रेस 27 सीटें जीती थी.