Delhi Mumbai Expressway First Phase Inauguration, 12 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दोपहर 2 बजे राजस्थान के दौसा में देश के पहले ग्रीन कॉरिडोर ई-वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के एक हिस्से का उद्घाटन करेंगे. 246 किलोमीटर लंबा दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड रविवार से जनता के लिए खुला रहेगा, जिससे दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय पांच घंटे से घटकर लगभग दो घंटे हो जाएगा.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे अब तक 246 किलोमीटर तक बन गया है. यानी दिल्ली-दौसा-लालसोट फेज बनकर तैयार है, इसे विकसित करने में करीब 12,150 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. पीएम मोदी दौसा (राजस्थान) से 18,100 करोड़ रुपये से ज्यादा के रोड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे की अन्य 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. ये भी पढ़ें- UP में निवेश की होड़, जापानी Hotel ग्रुप उत्तर प्रदेश में खोलेगा 30 नए होटल, 7200 करोड़ रुपये का हुआ समझौता
Among the key projects that will be dedicated to the nation tomorrow in Duasa is the Delhi – Dausa – Lalsot section of Delhi Mumbai Expressway. This project will greatly reduce travel time. pic.twitter.com/D4aIKXIEfP
— PMO India (@PMOIndia) February 11, 2023
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल 1,386 किमी लंबाई है और 98,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है. इतनी लंबी दूरी का देश में ये पहला एक्सप्रेसवे होगा. इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 12% कम हो जाएगी. ऐसे में यात्रा का समय भी 50% घट जाएगा. पहले 24 घंटे का वक्त लगता था और अब 12 घंटे हो जाएगा.
देश के प्रमुख शहरों को 40 इंटरचेंज की मदद से जोड़ेगा #दिल्ली_मुंबई_एक्सप्रेस_वे!#BuildingTheNation #Delhi_Mumbai_Expressway #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/eKwTsXwStm
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 11, 2023
ये एक्सप्रेस-वे छह राज्यों से होकर गुजरेगा. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात से महाराष्ट्र पहुंचेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा. यह भारत और एशिया का पहला एक्सप्रेस-वे है, जिसमें पशु ओवरपास और अंडरपास बनाया गया है. रणथंभौर वन्यजीव अभयारण्य पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए इसे डिजाइन किया गया है.
प्रधानमंत्री धनवाड़ा गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए 60,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ एक विशाल गुंबद बनाया गया है. प्रधानमंत्री एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करने के लिए हेलीकॉप्टर से दौसा जिले के धनवाड़ा गांव पहुंचेंगे. वीवीआईपी मेहमानों के उतरने के लिए कुल छह हेलीपैड बनाए गए हैं.