
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 2nd Test Match 2025: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बर्मिंघम (Birmingham ) के एजबेस्टन ग्राउंड्स (Edgbaston Ground) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में भी मेजबान टीम का पलड़ा भारी हो सकता हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. यह भी पढ़ें: India vs England, 2nd Test Match 2025: बर्मिंघम टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग को छोड़ सकते हैं पीछे
पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अगले मैच में टीम इंडिया मजबूती से वापसी कर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने अपने स्क्वॉड में बड़ा बदलाव किया. जिसके तहत खतरनाक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी हुई. जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण पहले से अधिक मजबूत होगा. वहीं दूसरी ओर जोफ्रा आर्चर के आने से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है. इंग्लिश कंडिशंस में भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ जोफ्रा आर्चर कहर बरपा सकते हैं. टीम इंडिया में ज्यादा युवा खिलाड़ी हैं. जिन्हें जोफ्रा को खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है.
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. मैदान पर ऋषभ पंत की मौजूदगी ही फैंस में एक अलग ही उत्साह जगा देती है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाए थे. ऋषभ पंत अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने के सफल रहे थे.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऋषभ पंत
इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 रनों की पारी खेली थी. वहीं, दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 118 रन बनाए थे. जब तक ऋषभ पंत क्रीज पर थे. टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले में बनी हुई थी. अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. अगर ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगा देते हैं, तो ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीन टेस्ट शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
23 साल पहले राहुल द्रविड़ ने मचाया था कोहराम
साल 2002 में टीम इंडिया के लिए राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड की धरती पर लगातार तीन टेस्ट शतक लगाए थे. राहुल द्रविड़ अभी तक ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. राहुल द्रविड़ ने नॉटिंघम (115 रन), लीड्स (148 रन) और द ओवल (217 रन) के मैदान पर टेस्ट शतक जड़े थे. अब ऋषभ पंत के पास लगातार तीन टेस्ट शतक जड़कर 23 साल पुराना कीर्तिमान दोहराने का सुनहरा मौका है.
टीम इंडिया के लिए लगा चुके 8 टेस्ट शतक
टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था. इसके बाद से ही ऋषभ पंत टीम इंडिया की बल्लेबाजी ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं. ऋषभ पंत ने अभी तक 44 टेस्ट मैचों में कुल 3200 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत ने आठ शतक और 15 अर्धशतक जड़ें हैं.
गेंदबाजों ने किया था निराशाजनक प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 471 रन और दूसरी पारी में 364 रन बनाए थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सका. इसी वजह से टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह भी फ्लॉप साबित हुए.
दूसरे मुकाबले में वापसी की उम्मीद
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है, जो अगस्त तक चलेगी. लेकिन टीम इंडिया पहला ही मैच हारकर बैकफुट पर है. दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव होने की संभावना नजर आ रहीं हैं. वहीं इंग्लैंड ने ऐलान कर दिया है कि जोफ्रा आर्चर की वापसी हो रही है. जोफ्रा आर्चर करीब चार साल बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. भले ही टीम इंडिया पहला मुकाबला हार गई हो, लेकिन दूसरे मैच में जोरदार टक्कर देखने के लिए मिलने की पूरी उम्मीद है.
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.