Railway Ticket Booking New System: भारतीय रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में जल्द ही बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव यात्रियों को अधिक सुविधाएं देने और टिकट बुकिंग को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए किए जा रहे हैं. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में इन सुधारों की समीक्षा की और अधिकारियों को जल्द से जल्द इन बदलावों को लागू करने के निर्देश दिए हैं.
अब 8 घंटे पहले होगा ट्रेन चार्ट तैयार
अभी तक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का चार्ट ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले तैयार होता है. इससे वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को आखिरी वक्त तक अनिश्चितता बनी रहती है. लेकिन अब रेलवे चार्ट ट्रेन रवाना होने से 8 घंटे पहले तैयार करेगा.
जिन ट्रेनों का समय दोपहर 2 बजे से पहले है, उनका चार्ट एक दिन पहले रात 9 बजे ही बना दिया जाएगा. इससे वेटिंग यात्रियों को समय रहते जानकारी मिल जाएगी और वे अपनी यात्रा की वैकल्पिक योजना बना सकेंगे. खासतौर पर दूरदराज़ या गांवों से आने वाले यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.
तत्काल टिकट बुकिंग सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स के लिए
1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियम भी बदलने जा रहे हैं. अब सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे. इसके लिए यूजर को आधार या डिजीलॉकर से पहचान प्रमाणित करना होगा.
इसके साथ ही जुलाई के अंत से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP आधारित वेरिफिकेशन भी लागू होगा. इससे टिकट बुकिंग प्रक्रिया और अधिक सुरक्षित होगी और दलालों पर लगाम लगेगी.
दिसंबर 2025 तक मिलेगा नया रिजर्वेशन सिस्टम
रेलवे दिसंबर 2025 तक नया और आधुनिक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) लॉन्च करने जा रहा है. इस सिस्टम की मदद से टिकट बुकिंग की क्षमता 32,000 टिकट प्रति मिनट से बढ़कर 1.5 लाख टिकट प्रति मिनट हो जाएगी. इतना ही नहीं, इंक्वायरी की क्षमता भी 4 लाख से बढ़कर 40 लाख प्रति मिनट हो जाएगी.
नए सिस्टम में यात्रियों को सीट चुनने का विकल्प, किराया कैलेंडर और विभिन्न भाषाओं में इंटरफेस मिलेगा. साथ ही दिव्यांगजन, छात्र, मरीज जैसे विशिष्ट वर्गों के लिए भी अलग सुविधाएं होंगी.













QuickLY