
Viral Video: बच्चे चाहे किसी इंसान के हो या फिर किसी जानवर के, बच्चों की शरारतें अक्सर एक जैसी ही होती हैं. अपनी शरारतों और अटखेलियों से बच्चे जहां सबका दिल जीत लेते हैं तो वहीं वो अपनी हरकतों से कई बार हैरान भी कर देते हैं. खासकर, जानवरों के बच्चों की अटखेलियों से जुड़े वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. इसी कड़ी में एक मजेदार वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नन्हा शेर (Baby Lion) पीछे से आकर अपने पिता को बुरी तरह से डरा देता है. अपने बच्चे की इस हरकत के बाद घबराए जंगल के राजा का रिएक्शन देखने लायक होता है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शेर: एक बच्चा!! शेर: ओह यह मेरा है… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है. यह भी पढ़ें: बब्बर शेर के सिर पर सवार दिखा नन्हा सिंबा, दिल जीत लेगा पिता और बच्चे का यह अद्भुत बंधन (Watch Viral Video)
नन्हे शेर ने पीछे से आकर पिता को बुरी तरह से डराया
Lion: A CHILD!!😱
Lion: Oh it's mine 😒 pic.twitter.com/RZSiIjH4y0
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) June 28, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बब्बर शेर बड़े से पत्थर के बगल में आराम से बैठा हुआ है, तभी चुपके से वहां पर नन्हा शेर पहुंचता है और पीछे से आकर पिता को सरप्राइज देता है. नन्हे शेर की इस शरारत भरी हरकतों से जंगल का राजा बुरी तरह से घबरा जाता है और चौंक कर बच्चे की तरफ देखने लगता है. इस दौरान बब्बर शेर का रिएक्शन देखने लायक होता है.