Amitabh Bachchan Caller Tune Stopped: अब कॉल्स पर नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज, सरकार ने बंद की साइबर अलर्ट वाली कॉलर ट्यून

अगर आप भी हर फोन कॉल से पहले अमिताभ बच्चन की आवाज़ में "किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक, कॉल या OTP को शेयर न करें" वाली कॉलर ट्यून सुन-सुनकर थक गए थे, तो आपके लिए एक राहत की खबर है. सरकार ने इस जागरूकता कॉलर ट्यून को अब बंद करने का फैसला ले लिया है.

अच्छी शुरुआत जो बन गई सिरदर्द

देश में तेजी से बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर अपराधों को रोकने के लिए सरकार ने यह एक अच्छी पहल शुरू की थी. इसका मकसद लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना था. इस बड़े अभियान को आवाज देने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को चुना गया. शुरुआत में बिग बी की दमदार आवाज ने लोगों को सतर्क करने का काम बखूबी किया और इस कदम की काफी तारीफ भी हुई.

लेकिन जो पहल सुरक्षा के लिए थी, वही जल्द ही लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन गई. हर एक कॉल से पहले लगभग 40 सेकंड का यह संदेश लोगों को परेशान करने लगा. सबसे बड़ी समस्या तब खड़ी हुई जब किसी को इमरजेंसी में तुरंत फोन लगाना होता था. कई मामलों में, जैसे सड़क दुर्घटना या मेडिकल इमरजेंसी, यह ट्यून मदद के लिए की जाने वाली कॉल में एक बड़ी रुकावट बन जाती थी.

सोशल मीडिया पर उठी आवाज़ और मंत्री तक पहुंची बात

पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर हज़ारों लोग इस कॉलर ट्यून को हटाने की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि यह झुंझलाहट पैदा करती है और अब इसका कोई फायदा नहीं रहा.

यह मामला तब और गंभीर हो गया जब इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी. उन्होंने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना जैसे गंभीर मौकों पर यह ट्यून फोन करने में बाधा बनी. मंत्री सिंधिया ने भी इस समस्या को स्वीकार किया और जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया.

जब ट्रोल हुए बिग बी

इस कॉलर ट्यून के लिए सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को भी ट्रोल किया गया. एक यूजर ने मज़ाक में उनसे कहा, "भाई अब फोन पर बोलना बंद करो." इस पर अमिताभ बच्चन ने भी अपने खास अंदाज़ में जवाब दिया, "सरकार ने कहा तो किया." उनके इस हाजिरजवाबी जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया.

क्यों लिया गया फैसला?

सरकार का मानना है कि इस जागरूकता अभियान का मकसद अब काफी हद तक पूरा हो चुका है. लोगों तक साइबर सुरक्षा का संदेश पहुंच गया है. इसलिए, आम जनता को हो रही लगातार असुविधा को देखते हुए इस कॉलर ट्यून को अब बंद करने का निर्णय लिया गया है. अब आप बिना किसी रुकावट के सीधे कॉल कर सकेंगे.