VIDEO: अनिरुद्धाचार्य की कथा में शादी की इच्छा जाहिर की, 18 एकड़ जमीन होने की बात कही; गोरखपुर की साहिबा बानो ने शादी के बहाने बुलाकर मार डाला

Inder Kumar Tiwari Murder Case: सोशल मीडिया पर बन रही रिश्तों की कहानियां हर बार हैप्पी एंडिंग वाली नहीं होतीं. कुछ बार ये इतना खौफनाक मोड़ ले लेती हैं कि जान तक चली जाती है. मध्यप्रदेश के जबलपुर से ऐसी ही एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इंदर कुमार तिवारी नाम के व्यक्ति को शादी के नाम पर यूपी के गोरखपुर बुलाकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. ये पूरा मामला तब सामने आया जब 6 जून को कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-28 के पास मझना नाले के पास झाड़ियों में एक युवक की लाश मिली.

शव पर चाकू के कई निशान थे और एक चाकू तो सीधे गले में फंसा हुआ था. बकरी चरा रहीं महिलाओं ने जब लाश देखी, तो तुरंत पुलिस को खबर दी.

ये भी पढें: ‘Bigg Boss 18’: आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य महाराज ने सलमान खान के शो में शामिल होने पर मांगी माफी, कहा ‘बुरे लोगों को सही राह पर लाने का प्रयास’

दुल्हन के लिए वायरल अपील दुखद हो गई

कुशीनगर पुलिस ने मामले का किया खुलासा

शव की पहचान पहले नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस ने इसे सेंट्रल पोर्टल पर अपलोड किया. वहां से जानकारी मिली कि मृतक जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र का रहने वाला इंदर कुमार तिवारी है. उनके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

कुशीनगर पुलिस की मुस्तैदी से इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हो सका. एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि साहिबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश जारी है. कॉल डिटेल्स, सोशल मीडिया चैट और सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.

आखिर इंदर की हत्या क्यों और कैसे हुई?

कुछ वक्त पहले इंदर कुमार ने एक धार्मिक कथा कार्यक्रम में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी के सामने मंच से अपनी अविवाहित जीवन की पीड़ा साझा की थी. उन्होंने कहा था कि उनके पास 18 बीघा जमीन है, उम्र निकल गई लेकिन अब तक शादी नहीं हो पाई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो देखने के बाद गोरखपुर की साहिबा बानो ने इंदर से संपर्क किया. उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर खुद को "खुशी तिवारी"** बताया और शादी की इच्छा जताई.

इंदर, जो जीवनसाथी की तलाश में भावुक हो चुके थे, उनकी बातों में आ गए और शादी के नाम पर गोरखपुर पहुंच गए. लेकिन ये शादी नहीं, बल्कि मौत का जाल था. गोरखपुर पहुंचते ही साहिबा बानो ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंदर की नृशंस हत्या कर दी. पुलिस को शक है कि उसका मकसद इंदर की मौत के बाद खुद को विधवा बताकर उनकी संपत्ति पर दावा करना था.