Lok Sabha Elections 2024 Phase 7: सातवें चरण का घमासान, वाराणसी, मंडी समेत इन सीटों पर 1 जून को वोटिंग
Lok Sabha Election 2024- File Photo

नई दिल्ली: 19 अप्रैल से शुरू हुआ लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. सातवें और अंतिम चरण के शनिवार 1 जून को वोटिंग होगी. एक जून को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा. इनमें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक, उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13 और पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की चार और झारखंड की 3 लोकसभा सीट शामिल हैं. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सभी सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे समाप्त होगा. चार जून को चुनाव परिणाम का ऐलान किया जाएगा.

इससे पहले 6 चरों में देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट पर मतदान हो चुका है. पहले छह चरणों में मतदान क्रमश: 66.14 प्रतिशत, 66.71, 65.68, 69.16, 62.2 और 63.36 फीसदी रहा. Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में PM मोदी को ये 6 उम्मीदवार दे रहे हैं चुनौती, 1 जून को होगी वोटिंग.

सातवें चरण में इन लोकसभा क्षेत्रों पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश: वाराणसी, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गाजीपुर, बलिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज.

पंजाब: अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, गुरदासपुर, खडूर साहिब, आनंदपुर साहिब, जालंधर (एससी), होशियारपुर (एससी), फतेहगढ़ साहिब (एससी), फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर.

पश्चिम बंगाल: कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर, मथुरापुर, बारासात, बशीरहाट, डायमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर.

बिहार: पटना साहिब, आरा, नालंदा, बक्सर, काराकाट, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, सासाराम.

ओडिशा: बालासोर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा.

हिमाचल प्रदेश: मंडी, शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा.

झारखंड: दुमका, गोड्डा, राजमहल.

चंडीगढ़: चंडीगढ़

2019 में ऐसा था इन सीटों पर रिजल्ट

2019 में इन 57 में से 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. वहीं, टीएमसी के खाते में आठ सीटें गई थीं, जबकि कांग्रेस को सात सीटों पर जीत मिली थी. पिछले चुनाव में इन 57 सीटों पर कुल 65.29 फीसदी वोट पड़े थे. सबसे ज्यादा 78.80 फीसदीमतदान पश्चिम बंगाल में हुआ था. वहीं, सबसे कम 51.34 फीसदी मतदान बिहार में दर्ज किया गया था.