Lockdown 2.0: दिल्ली के आजादपुर सब्जी मंडी में उड़ी नियमों की धज्जियां, लोगों की उमड़ी भीड़- सड़कों पर दिखा गाड़ियों का तांता
दिल्ली का आजादपुर सब्जी मंडी ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना वायरस का असर भारत में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन पहले से ही लगाया गया था. जिसे बाद में फिर 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. इस दौरान लोगों से अपील सरकार कर रही है कि लोग अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. लेकिन कई जगहों पर सरकार के इन आदेशों की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. ऐसा ही कुछ देश की राजधानी दिल्ली में नजर आया. जहां के आजादपुर सब्जी मंडी लोगों की भीड़ को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे सरकारी आदेशों की अनदेखी हो रही है. एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर यातायात बाजार को 21 अप्रैल से 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी गई है. वहीं रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्रकों की आवाजाही की अनुमति दी गई. इसके साथ ही सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सब्जियां और फल बेचे जा रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी लोगों की भीड़ इस तरह से जमा हो रही है.

लोगों की भीड़ राज्य के लिए बेहद चिंताजनक है. क्योंकि अगर लापरवाही जरा भी हुई तो उसका खामियाजा पूरी दिल्ली को चुकाना पड़ सकता है. दरअसल कोरोना वायरस के कारण आजादपुर सब्जी मंडी में के व्यपारी की मौत भी चुकी है. वहीं कुछ व्यपारियों का कहना है कि कोरोना से संक्रमित व्यपारी के मौत के बाद दूकान को सील कर दिया गया है. वहीं लोगों बेवजह जानें से मना किया गया है.

ANI का ट्वीट:- 

20 अप्रैल से मिली ढील के बाद इस मंडी को भी खोल दिया गया था. लेकिन उसके बाद से यहां इकठ्ठा होने वाली भीड़ निमयों की अनदेखी करने लगी है. बता दें कि एशिया की सबसे बड़ी फल व सब्जी मंडी, आजादपुर सब्जी मंडी में रोजाना तकरीबन 20,000 लोग आते हैं और मंडी में प्रवेश सिर्फ दो प्रवेशद्वारों से होता है.

गौरतलब हो कि दिल्ली पुलिस लगातार लॉकडाउन की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन से खिलवाड़ करने के आरोप में मंगलवार को 3375 लोगों को पकड़ा था. इन सभी के खिलाफ दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 के तहत कार्यवाही की गयी थी. लेकिन दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या बेहद चिंताजनक है. आंकड़ो पर नजर डालें तो मंगलवार तक दिल्ली में कोरोना के 2081 केस हो चुके हैं. इनमें से 431 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं, वहीं 47 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है.