LIC Saral Pension Scheme: एलआईसी की सरल पेंशन योजना में हर महीने ऐसे मिलेगी 12,000 पेंशन, जानिए एक क्लिक में
LIC | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Twitter)

LIC Saral Pension Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी (LIC) एक ऐसी स्कीम लाया है जिसमें वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद आपको हर महीने 12,000 हजार रुपये मिलेंगे. ऐसी ही एक योजना है एलआईसी की सरल पेंशन योजना (Saral Pension Scheme) यानी एक सिंगल प्रीमियम योजना. इस सरल पेंशन पॉलिसी को लेते समय आपको सिर्फ एक बार इसका प्रीमियम चुकाना है और इसके बाद आपको पूरे जीवन एक निश्चित पेंशन की राशि मिलती रहेगी.

LIC New Rules: एलआईसी के ग्राहक ध्यान दें! अब सप्ताह में 5 दिन ही खुला रहेगा LIC ऑफिस

  1. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 1 जुलाई 2021 से सरल पेंशन योजना शुरु की है. सरल पेंशन (Saral Pension) एक नॉन-लिंक्ड, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है. इस सरल पेंशन प्लान को पति/पत्नी के साथ भी ले सकते हैं.
  2. सरल पेंशन (Saral Pension) एक गैर-लिंक्ड, सिंगल प्रीमियम योजना है. Saral Pension भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के दिशानिर्देशों के अनुसार इमीडियेट एन्युटी प्लान है.
  3. इसमें आपको प्लान के पहले विकल्प में 100 फीसदी रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी भी दी जाएगी. बता दें कि यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि यह पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी.
  4. जब तक पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें सरल पेंशन प्लान (Saral Pension plan) के तहत पेंशन मिलती रहेगी और उनकी मृत्यु के बाद पॉलिसी लेने के लिए जिस बेस प्रीमियम का भुगतान किया था, वह उनके नॉमिनी को वापस दे दिया जाएगा. सरल पेंशन प्लान के इस विकल्प में कटा हुआ टैक्स वापस नहीं दिया जाता.
  5. वहीं LIC की सरल पेंशन योजना को ऑफलाइन तो ले ही सकते हैं इसके अलावा आप एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in के माध्यम से भी ले सकते हैं. सरल पेंशन प्लान के तहत मिनियम एन्यूटी 12,000 रुपये सालाना है.
  6. न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिकी मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करता है. सरल पेंशन प्लान में अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है. सरल पेंशन प्लान (Saral pension plan) 40 वर्ष से 80 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए उपलब्ध है.
  7. बता दें कि सरल पेंशन प्लान के तहत अगर आपको मासिक पेंशन का लाभ लेना है तो कम से कम 1,000 रुपये का योगदान करना होगा. इसी तरह से तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3,000 रुपये का निवेश करना होगा.
  8. एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम के तहत पॉलिसीधारक के पास एकमुश्त राशि के भुगतान पर दो उपलब्ध विकल्पों में से एन्युटी चुनने का विकल्प दिया गया है. आप अपनी सुविधानुसार इन विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं. बता दें कि सरल पेंशन स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय कर्ज मिल सकेगा.