SP Leader Mukhiya Yadav Obscene Video: प्रयागराज से समाजवादी पार्टी के नेता 'राम सागर उर्फ मुखिया यादव' का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सपा नेता एक युवती को गोद में लिए शराब पार्टी करता दिख रहा है. युवती के हाथ में शराब की बोतल है और कमरे में अन्य युवक-युवतियां भी मौजूद हैं. हालांकि, अभी तक इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है. 'राम सागर उर्फ मुखिया यादव' प्रयागराज के मेजा के लोहारी गांव का रहने वाला है. वह सपा में जिला सचिव, तहसील उपाध्यक्ष और लोकसभा प्रभारी जैसे पदों पर रह चुका है. स्थानीय राजनीति में उसकी अच्छी पकड़ मानी जाती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुखिया यादव पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर हत्या की कोशिश, मारपीट, सड़क जाम और चुनावी बवाल जैसे आरोपों में 10 से ज्यादा केस चल रहे हैं.
मुखिया यादव ने महिला की रक्षा की!
(चेतावनी: अपमानजनक सामग्री, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
समाजवादी पार्टी नेता "मुखिया यादव" ने महिला की रक्षा की सांस लेने में दिक्कत थी।
"यादव जी" CPR दे दिया अब ठीक है 😜 pic.twitter.com/ZuWi7cARyo
— Sajjan Bhadouriya (@SajjanBhad818) June 2, 2025
लाल टोपी के काले कारनामे
(चेतावनी: अपमानजनक सामग्री, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
सपा के नेता महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपनी पार्टी का नाम और रोशन कर रहे हैं#लाल_टोपी_काले_कारनामे जग जाहिर हो रहे है ।।
सपा नेता *मुखिया यादव* का युवती के साथ अठखेलियां करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल , प्रयागराज से *राम सागर* उर्फ मुखिया यादव ! pic.twitter.com/cxNG2PYtFp
— Vandana Gupta 🇮🇳 (@im_vandy) June 2, 2025
नेता जी का वीडियो लीक हो गया
(चेतावनी: अपमानजनक सामग्री, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)
एक और नेता जी का वीडियो लीक हो गया..🤦 pic.twitter.com/HZMNf622Sv
— Shivam Yadav (@ShivamYadavjii) June 1, 2025
वायरल वीडियो में क्या है?
वीडियो किसी बंद कमरे का है, जिसमें सपा नेता समेत 4-5 लोग शराब के साथ मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं. कमरे में कुछ युवतियां भी हैं और उनमें से एक को नेता की गोद में बैठा देखा जा रहा है. वीडियो में युवती असहज नजर आ रही है. आरोप लग रहे हैं कि सपा नेता जबरदस्ती कर रहा था.
इस वीडियो को लेकर लोगों में नाराजगी है. सोशल मीडिया पर ‘लाल टोपी, काले कारनामे’ जैसे तंज कसते हुए यूजर्स सपा की छवि पर सवाल उठा रहे हैं. कुछ का दावा है कि वीडियो में जबरदस्ती शराब पिलाने और अभद्रता की कोशिश की जा रही है.
वायरल वीडियो पर सफाई
सपा नेता राम सागर उर्फ मुखिया यादव ने पूरे मामले को राजनीतिक साजिश बताया है. उनका कहना है कि यह वीडियो फर्जी है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी ही पार्टी के एक विधायक ने यह सब करवाया है. नेता ने कहा कि वे इस समय पारिवारिक शादी में व्यस्त हैं और बाद में अधिकारियों को शिकायत देंगे.
हालांकि, डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने मेजा थाने को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वीडियो असली है या एडिटेड और इसे कब और किसने बनाया.
Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. लेटेस्टली डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है.













QuickLY