Bangladesh New Currency Notes: बांग्लादेश ने जारी किए नए करेंसी नोट, 'बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान' की हटाई तस्वीर; मंदिरों, ऐतिहासिक महलों और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को दी गई जगह (See Photos)
Photo- @sanjayjourno/X

Bangladesh New Currency Notes: बांग्लादेश ने ईद-उल-अजहा से पहले नए करेंसी नोट्स जारी किए हैं, जो चर्चा का विषय बन गए हैं. इन नोटों से देश के संस्थापक नेता 'बांगबंधु शेख मुजीबुर रहमान' की तस्वीर हटा दी गई है. उनकी जगह अब नोटों पर हिंदू और बौद्ध मंदिर, ऐतिहासिक महल और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दिखाए गए हैं. इसके अलावा, मशहूर चित्रकार जैनुल आबेदीन की वो कलाकृति भी नोट पर शामिल की गई है, जिसमें ब्रिटिश राज के दौरान बंगाल के अकाल का चित्रण किया गया था.

एक अन्य नोट पर राष्ट्रीय शहीद स्मारक की तस्वीर है, जो स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों को श्रद्धांजलि देती है. बांग्लादेश बैंक ने बताया कि बाकी नोटों को भी क्रमबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा.

ये भी पढें: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 38 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार

बांग्लादेश ने जारी किए नए करेंसी नोट

कौन-कौन से नोट जारी किए गए?

जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश बैंक ने 1,000 टका, 50 टका और 20 टका के तीन नए नोट पेश किए हैं. इन नोटों को पहले ढाका के मतीझील कार्यालय में सीमित स्तर पर वितरित किया गया और आज, 2 जून 2025 से ये राजधानी के बैंकों में जनता के लिए उपलब्ध होंगे. धीरे-धीरे इन्हें पूरे देश में जारी किया जाएगा.

पिछले सप्ताह ही बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अहसान एच मंसूर ने इस फैसले की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि अब किसी भी नए नोट पर मानव चित्र नहीं होगा, बल्कि उनमें देश के पहचान चिन्ह और प्राकृतिक दृश्य शामिल किए जाएंगे.

नई डिजाइन की जरूरत क्यों?

बांग्लादेश सरकार और बैंक दोनों इस बात को साफ कर चुके हैं कि यह कदम किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह एक डिजाइन और दृष्टिकोण में बदलाव है, जो देश की विविधता और धरोहर को दर्शाता है. बांग्लादेश बैंक ने बताया कि यह कदम देश की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को प्रमोट करने के मकसद से उठाया गया है.

इस फैसले को लेकर देश में मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ लोग इसे एक साहसिक और नया कदम मान रहे हैं, वहीं कई लोग बांगबंधु की तस्वीर हटाए जाने को लेकर नाराजगी जता रहे हैं.