COVID-19 India Update: भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार, 2 जून सुबह 8:00 बजे तक देश में सक्रिय कोरोना मामले 3961 तक पहुंच गए हैं. इस साल कोविड-19 संक्रमण के कारण अब तक कुल 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत में कोरना के आज 3961 मामले मिले
पिछले दिन, यानी 1 जून को सक्रिय मामलों की संख्या 3783 थी, जो आज 3961 तक बढ़ गई है. यानी एक दिन में 178 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह भी पढ़े: COVID-19: मुंबई के धारावी में कई दिन बाद आज फिर से कोरोना का एक नया मामला आया समाने
भारत में सक्रिय मामले 4000 के करीब पहुंचे
At 08:00 hours, 2nd June, the number of active COVID-19 cases stands at 3961. The total number of deaths is 32: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/5EuEfWiKVS
— ANI (@ANI) June 2, 2025
हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछली लहर की तुलना में इस बार मरीज तो कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक हो रहा है और मौतें कम हो रही हैं.
कोरोना से बचाव के लिए जरूरी टिप्स:
नियमित रूप से हाथ धोएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें.
मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
अगर कोई लक्षण महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.













QuickLY