
Shubman Gill Test Cricket Stats: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) कोहराम मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. रोहित शर्मा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में खेलते हुए नजर आए थे. अब भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया हैं. यह भी पढ़ें: Team India 2025 In June: इस महीने इन टीमों से टकराएगी टीम इंडिया, जानें कब किससे होगा मैच; कुछ ऐसा है ‘मेन इन ब्लू’ का शेड्यूल
टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND And ENG Head To Head)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम 51 टेस्ट मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने महज 35 मैच अपने नाम किए हैं. इस बीच 50 टेस्ट मैच बराबरी पर भी समाप्त हुए हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी बढ़ाएगी टेंशन
टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड सीरीज में अंग्रेजों का अपरहैंड हैं. इस बार तो सीरीज खेली ही इंग्लैंड में जा रही है तो फिर जाहिर है कि इंग्लैंड की टीम चढ़कर खेलेगी. टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम के साथ नहीं होंगे. ऐसे में संकट और बढ़ जाए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी.
टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन
टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था. शुभमन गिल अपने करियर में अब तक 32 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 59 पारियों में शुभमन गिल ने 35.05 की औसत और 59.92 की स्ट्राइक रेट से 1893 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल सात अर्धशतक के साथ ही पांच शतक भी लगा चुके हैं. इस बीच टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का सर्वाधिक स्कोर 128 रन है.