
एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (Multi Asset Allocation Fund) लॉन्च किया है. यह फंड इक्विटी (Equity), डेब्ट (Debt) और गोल्ड में निवेश करेगा. न्यू फंड ऑफर (NFO) अप्लाई करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2025 है.
इस योजना का उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स, ऋण और मुद्रा बाजार इंस्ट्रूमेंट्स और गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETFs) की इकाइयों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करके लॉन्ग टर्म (long Term) पूंजी बनाना है.
इस योजना का आधार निफ्टी 500 टीआरआई (TRI) का 65 प्रतिशत, निफ्टी कम्पोजिट डेब्ट इंडेक्स (Nifty Composite Debt Index) का 25 प्रतिशत और घरेलू सोने की 10 प्रतिशत कीमत का संयोजन है.
यह भी पढ़े-यह भी पढ़े-Jio Financial और Zomato को लेकर बड़ी खबर, निफ्टी 50 में जल्द हो सकती है एंट्री!
एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट (LIC Mutual Fund Asset Management) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके झा ने कहा कि मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, क्योंकि यह जोखिम (Concentration Risks) को कम करते है और एसेट का बेहतर डायवर्सिफिकेशन सुनिश्चित करते हैं.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India) के आंकड़ों के अनुसार, हाइब्रिड म्यूचुअल फंडों (Hybrid Mutual Funds) के एसेट में 27 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है, जो जनवरी 2024 में 6.90 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गई.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.