
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, TATA Indian Premier League 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का विजेता जल्द ही मिल जाएगा. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला कल यानी 03 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad ) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. पहले फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाना था. कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों ने मैच को शिफ्ट करके कोलकाता से अहमदाबाद में कर दिया था. मैच की टाइमिंग की बात करें तो हर बार की तरह टॉस शाम 7 बजे होगा तो वहीं, मैच 7.30 बजे से शुरू होगा. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Shubman Gill Test Cricket Stats: टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें युवा सलामी बल्लेबाज के आकंड़ें
इस बार कोई भी टीम जीते, इतना तय हैं कि इस बार हमें नई विजेता मिलेगी. दोनों ही टीमें पहले सीजन से खेल रही है, किसी एक टीम को अपनी पहली ट्रॉफी मिलेगी तो दूसरी टीम अपनी पहली ट्रॉफी के इतने करीब आकर रह जाएगी. इस बीच फाइनल मुकाबले को लेकर बीसीसीआई ने स्पेशल तैयारी की है. इस मैच में अगर बारिश होती, तो भी मैच पूरा खेला जाएगा.
अहमदाबाद में 3 जून को बारिश की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 जून को बारिश की संभावना 50 प्रतिशत है. अगर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो उस दिन फैंस को कोई चैंपियन नहीं मिलेगा क्योंकि फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानी यह मुकाबला 4 जून को उसी मैदान पर खेला जाएगा.
बता दें कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैच के लिए बीसीसीआई ने 5 ओवर के मैच के लिए कटऑफ टाइम रात 11 बजकर 56 मिनट तक का तय किया गया था. इससे पहले अगर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो पाता है तो, मैच को रद्द मान लिया जाता था. लेकिन फाइनल में ऐसा नहीं होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (RCB vs PBKS Head To Head)
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच अबतक कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में बराबरी का मुकाबला रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, पंजाब किंग्स को 18 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह चौथी भिड़ंत है.
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच खेले गए हैं. पहला मुकाबला पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से अपने नाम किया था. मैच बारिश के कारण 14-14 ओवर का हो गया था. दूसरे मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था. वहीं, तीसरे मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराया था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे.
आईपीएल फाइनल मैच का शेड्यूल
टीम: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स
तारीख: 3 जून, 2025
समय: शाम 7:30 बजे
टॉस: शाम 7 बजे
वेन्यू: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाख और अर्शदीप सिंह.
नोट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.