
Punjab Kings vs Mumbai Indians, TATA Indian Premier League 2025 Qualifier 2 Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच 01 जून को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad ) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस ने को पांच/चार/तीन/दो/एक रनों/विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम का सफर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यहीं पर समाप्त हो गया. इस बार फैंस को आईपीएल का नया चैंपियन मिलेगा. इससे पहले एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मुंबई इंडियन्स ने रोमांचक 20 रन देकर क्वालीफायर-2 में एंट्री कर ली थीं. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन में पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे थे. यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer New Record: पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर श्रेयस अय्यर ने किया अनोखा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार 44 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. सूर्यकुमार यादव अब एक सीजन में बतौर गैर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुुरु (RCB) के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया हैं.
इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने एबीडी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान तिलक वर्मा (44 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने पारी में 26 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में 16 मैचों में 65.18 की औसत और 167.71 की स्ट्राइक रेट से 717 बनाए हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव के बल्ले से पांच अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं. इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने बतौर गैर सलामी बल्लेबाज एबीडी डिविलियर्स (691 रन) को पीछे छोड़ दिया हैं. एबीडी डिविलियर्स ने आईपीएल 2016 में यह रिकॉर्ड बनाया था.
आईपीएल में कुछ ऐसा रहा है सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने अपने आईपीएल करियर का आगाज साल 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ किया था. सूर्यकुमार यादव अब तक 166 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 151 पारियों में 35.05 की औसत और 148.66 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,311 रन बनाए हैं. इस बीच सूर्यकुमार यादव ने 29 अर्धशतकों के साथ दो शतक भी जड़े हैं. आईपीएल में सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 103 रन का रहा है. सूर्यकुमार यादव अब तक 454 चौके और 168 छक्के भी जड़ चुके हैं.
क्वालीफायर 2 का हाल
इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 203 रन बनाए. पंजाब किंग्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 204 रन बनाने थे.लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने महज 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.