
Kal Ka Mausam, 26 March 2025: मार्च का महीना खत्म होने को है और इसके साथ गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने लगा है. वहीं, कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. बात करें कल के मौसम की तो 26 मार्च को देशभर में मौसम का मिजाज अलग-अलग रहेगा. दिल्ली और राजस्थान में लू का असर होगा, जबकि पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. दक्षिण भारत में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी भी तेज रहेगी.
मौसम विभाग ने 26 मार्च के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं, कल देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान, गर्मी करेगी परेशान
मार्च के अंत में ही दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का अहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 26 मार्च को राजधानी का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. अगले कुछ दिनों में यह 40°C के पार जाने की संभावना है. सुबह हल्की ठंडी रहेगी, लेकिन दोपहर में तेज धूप और गर्म हवाएं चलने की आशंका है.
उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज अलग-अलग रहेगा. लखनऊ में दिनभर मौसम साफ रहने के साथ तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, वाराणसी में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
पश्चिमी हिमालय में बारिश और बर्फबारी
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग सहित ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कुल्लू में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभवना है.
उत्तराखंड के मसूरी और नैनीताल में भी बारिश के आसार, जिससे तापमान में गिरावट होगी.
राजस्थान और गुजरात में लू चलने की संभावना
राजस्थान: जयपुर और बीकानेर में दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. गर्म हवाओं (लू) का असर रहेगा.
गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में गर्मी का असर तेज रहेगा, जहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में भी गर्मी बढ़ रही है. भोपाल और इंदौर में हल्के बादल रहने के बावजूद बारिश की संभावना नहीं है. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
पूर्वी भारत में हल्की बारिश के आसार
पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दार्जिलिंग में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं ओडिशा के भुवनेश्वर में तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. झारखंड के रांची में हल्की बारिश हो सकती है, तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दक्षिण भारत में गर्मी और बारिश दोनों का असर
तमिलनाडु में चेन्नई और मदुरै में भीषण गर्मी रहेगी, तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच जा सकता है. केरल के तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिससे तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कर्नाटक में मौसम साफ रहेगा, तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. आंध्र प्रदेश में भीषण गर्मी जारी रहेगी.
पूर्वोत्तर भारत में बारिश
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना है. गुवाहाटी में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शिलांग में हल्की बारिश के साथ तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. अरुणाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.