कल का मौसम: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश के आसार, कोहरा और सर्द हवाएं बढ़ाएंगे सर्दी
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर, घना कोहरा और बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 12 जनवरी को दिल्ली-NCR और आसपास के राज्यों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Winter Heart Attack Risk: ठंड में क्यों बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा? जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 जनवरी को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. आइये जानते है कल यानी 12 जनवरी को देश के अन्य हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा.

उत्तर भारत ठंड से बेहाल

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का असर बढ़ गया है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. श्रीनगर, मनाली और मसूरी में बर्फ की मोटी परत जम गई है, जिससे पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी सर्दी का प्रकोप जारी है, तेज हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है.

दिल्ली-NCR में कल कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में कल यानी 12 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी है.

दिल्ली में सुबह के समय घना कोहरा रहेगा, जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिर सकती है. दोपहर में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी.

रात के समय शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होगी.

सर्दियों के मौसम में गर्भवती महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत.

यूपी, बिहार में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. शीतलहर से ठिठुरन बनी रहेगी. बिहार में भी घना कोहरा और शीतलहर बनी रहेगी. मौसम विभाग ने 12 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई है.

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि

प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ेगी.

पंजाब में घने कोहरे का अलर्ट

पंजाब में 12 जनवरी को शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. राज्य के कुछ स्थानों में 12 और 13 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया, "हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ स्थानों में 12 और 13 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घाना कोहरा छाए रहने की संभावना है. "

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 14 जनवरी तक ठंड और बढ़ने की संभावना है. उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी रहेगा और कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी से ठंड और बढ़ने का अनुमान है. मकर संक्रांति के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन कोहरा बना रहेगा.