कोलकाता के साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ कथित रूप से गैंगरेप की भयावह घटना सामने आई है. पीड़िता ने बताया कि उसने जब आरोपी का शादी का प्रस्ताव ठुकराया, तो उसे कॉलेज परिसर में गार्ड रूम में बंद कर तीन युवकों ने उसके साथ बलात्कार किया. इस शर्मनाक घटना का मुख्य आरोपी, मोनोजीत मिश्रा, पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के छात्र संगठन से जुड़ा बताया गया है.
पीड़िता के अनुसार, मुख्य आरोपी 31 वर्षीय मोनोजीत मिश्रा ने उस पर शादी करने के लिए लगातार दबाव बनाया. जब उसने मना किया और बताया कि उसका पहले से एक प्रेमी है, तो आरोपी ने धमकी दी कि वह उसके बॉयफ्रेंड को नुकसान पहुंचाएगा और उसके माता-पिता पर झूठे केस दर्ज करवा देगा.
गार्ड रूम में कैद कर 3 घंटे तक किया गया गैंगरेप
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार शाम करीब 4 बजे कॉलेज आई थी. आरोपी ने उसे रुकने को कहा और बाद में वह उसे गार्ड रूम में ले गया. वहां पर शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे तक पीड़िता के साथ तीनों आरोपियों ने मिलकर गैंगरेप किया. पीड़िता ने अपने बयान में कहा,
"मैंने उनसे मिन्नतें कीं, रोई, पैर तक पकड़े, पर उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी. उन्होंने मुझे बंद कमरे में खींचकर बलात्कार किया."
पीड़िता ने कहा कि जब वह दम घुटने और घबराहट से जूझ रही थी, उसने आरोपियों से अस्पताल ले चलने की गुहार भी की, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था और सुरक्षा गार्ड भी असहाय रहा.
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर वह कुछ कहेगी, तो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. यह एक डराने और चुप कराने की घिनौनी साजिश थी.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़िता ने कस्बा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा, 19 वर्षीय जैब अहमद और 20 वर्षीय प्रमीत मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया. मोनोजीत मिश्रा, टीएमसी छात्र परिषद का दक्षिण कोलकाता जिला महासचिव बताया जा रहा है.













QuickLY