Viral Video: बीमार दोस्त की देखभाल करता दिखा पालतू बंदर, दोनों के अटूट बंधन को देख इमोशनल हुए लोग
बंदर और इंसान की दोस्ती (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: इंसानों (Humans) के बीच तो दोस्ती के रिश्ते देखने को मिलते ही रहते हैं, लेकिन पालतू जानवरों (Pet Animals) के साथ इंसानों की दोस्ती बिल्कुल निराली और अनोखी होती है. पालतू जानवरों में यह खासियत देखी गई है कि जब भी उनका मालिक किसी मुसीबत में पड़ता है या फिर उसे कोई तकलीफ होती है तो ऐसी स्थिति में उसका पालतू जानवर बेचैन हो जाता है और उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदर (Monkey) और इंसान (Man) के बीच गजब की दोस्ती देखने को मिल रही है. वीडियो में एक बंदर अपने इंसान दोस्त की तबीयत बिगड़ने पर उसकी देखभाल करता नजर आ रहा है.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @babblu_badmossh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग न सिर्फ बार-बार देख रहे हैं, बल्कि जमकर इस पर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ये इंसानों से भी बेहतर है, देखिए यह क्यूट बंदर कैसे अपने दोस्त की देखभाल कर रहा है. वहीं एक अन्य ने लिखा है- कभी कभी दिल करता है कि सिर्फ इन बेजुबानों के बीच ही रहूं, क्योंकि इनका प्यार जितना सच्चा होता है, उतना तो इंसान नाटक भी नहीं कर पाते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा है- अगर किसी को इंसानियत सीखना है तो इस बेजुबान जानवर से सीखो. यह भी पढ़ें: अजीबो-गरीब हरकतें करके बंदर को उसी के अंदाज में चिढ़ाने लगा शख्स, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप

बीमार दोस्त की देखभाल करता दिखा पालतू बंदर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BABBLU (@babblu_badmossh)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कंबल ओढ़कर बिस्तर पर लेटा हुआ है और काफी बीमार लग रहा है. शख्स के बगल में उसका पालतू बंदर भी लेटा है. आराम करते समय जैसे ही शख्स को खांसी आने लगती है, बंदर तुरंत जाग जाता है और अपने दोस्त के पास जाकर उसकी पीठ थपथपाने लगता है, ताकि उसे खांसी से आराम मिल सके. इस दौरान बंदर शख्स को बड़े प्यार से गले भी लगाता है, वो जिस तरह से शख्स को गले लगाता है वो नजारा लोगों के दिलों को जीत रहा है.