अजीबो-गरीब हरकतें करके बंदर को उसी के अंदाज में चिढ़ाने लगा शख्स, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
बंदर को चिढ़ाने लगा शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जंगल में रहने वाले तमाम जानवरों (Animals) में कोई बेरहम शिकारी होता है तो कोई जानवर हमेशा शिकारी जानवरों से खुद को बचाने की जद्दोजहद में लगा रहता है, लेकिन अगर जंगल के सबसे शैतान जानवर की बात करें तो जहन में सबसे पहला नाम बंदर (Monkey) का ही आता है, जिन्हें काफी शरारती और खुरापाती जानवर माना जाता है. बंदर इंसानों को न सिर्फ परेशान करते हैं, बल्कि वो उनकी तरह नकल भी उतारने में माहिर होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेगें. दरअसल, एक शख्स अजीबो-गरीब हरकतें करके बंदर को उसी के अंदाज में चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mohini_shubham3744 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- इस तरीके से जानवरों के साथ कौन करता है. वहीं दूसरे ने लिखा है- लाइक्स और व्यूज के चक्कर में कोई ऐसा कैसे कर सकता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लंगूर ने छीना खाना तो रोने लगा बच्चा, मासूम को बचाने के बजाय रील बनाने लगा पिता

बंदर को उसी के अंदाज में  चिढ़ाने लगा शख्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohini Shubham (@mohini_shubham3744)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क किनारे बंदर से मजे लेना शुरू कर देता है. शख्स अपने हाथों में केले लेकर अजीबो-गरीब हरकतें करके बंदर को चिढ़ाने लगता है. वो बंदर जैसी ही हरकतें करके उसे उसी के अंदाज में चिढ़ाता है. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि बंदर डरते-डरते उस पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन कर नहीं पाता है और आखिर में हार मानकर जंगल की तरफ वापस लौट जाता है.