
Monkey Viral Video: बंदर या लंगूर (Monkey) न सिर्फ शरारती जानवर होते हैं, बल्कि वो इंसानों की नकल उतारने में भी काफी माहिर होते हैं. बंदर अक्सर लोगों से खाने-पीने की चीजें छीनकर भाग जाते हैं और कई बार रिहायशी इलाके में दाखिल होकर बंदर इंसानों पर हमलावर भी हो जाते हैं. बंदरों के हमलों से जुड़े कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लंगूर एक बच्चे से खाना छीन लेता है, जिसकी वजह से डर के मारे बच्चा रोने लगता है, लेकिन यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि बच्चे को बचाने के बजाय उसका पिता रील बनाने में जुट गया.
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- एक बंदर और एक बच्चे के बीच स्वस्थ कलेश. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बच्चे को रेबीज हो जाए वो चलेगा, लेकिन रील बनाना पहले जरूरी है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- बच्चा तो ऐसे डर रहा है, जैसे वो इसको खाने आया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बुजुर्ग महिला पर कहर बनकर टूटी बंदरों की टोली, अटैक कर जमीन पर गिराया और फिर...
लंगूर ने छीना खाना तो रोने लगा बच्चा
Wholesome Kalesh b/w a Monkey and a Kid: pic.twitter.com/kjbaAyL7Ky
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 16, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे के हाथ से लंगूर खाना छीन लेता है और उसी के पास बैठकर खाना शुरु कर देता है. बंदर को अपने पास देखकर बच्चा डर के मारे रोने लगता है, लेकिन बच्चे को चुप कराने या उसे बचाने के बजाय उसका पिता वीडियो बनाने लग गया. इस वीडियो को देखने के बाद लोग बच्चे के पिता की आलोचना कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि किस तरह से मदद करने के बजाय बच्चे का पिता घटना का वीडियो बनाना जारी रखता है और कहता है बैठे रहो, काटेगा नहीं.