Viral Video: बुजुर्ग महिला पर कहर बनकर टूटी बंदरों की टोली, अटैक कर जमीन पर गिराया और फिर...
बंदरों ने किया बुजुर्ग महिला पर हमला (Photo Credits: Instagram)

Monkey Attack Viral Video: बंदर (Monkey) न सिर्फ शरारती होते हैं, बल्कि वो इंसानों की नकल उतारने में भी काफी माहिर होते हैं. खुरापाती होने के साथ-साथ ये बंदर इंसानों की तरह कई कामों को भी बहुत आसानी से कर जाते हैं, लेकिन कई बार बंदरों से जुड़े विचलित करने वाले वीडियो भी सामने आते हैं, जब ये किसी पर हमलावर हो जाते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. इसी कड़ी में बंदरों के हमले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) पर बंदरों की टोली कहर बनकर टूट पड़ती है और उस पर हमला करते हुए उसे जमीन पर गिरा देती है. इसके बाद जो होता है, वो वाकई हैरान करने वाला है.

इस वीडियो को jagjitsinghjohnny नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है और लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- आवारा बंदरों के बढ़ते आतंक के लिए सरकार को कुछ करने की जरूरत है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- आजकल महिलाएं पुरुषों से ज्यादा बहादुर हैं. यह भी पढ़ें: Monkey Entered The Mall: झांसी के एक मॉल में घुसा बंदर, जमकर मचाया उत्पात, एक युवती को काटा, लोगों के सिर पर बैठा (Watch Video )

बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने किया हमला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Johnny Khera (@jagjitsinghjohnny)

घटना तेलंगाना के करीमनगर जिले की बताई जा रही है, जहां तीन बंदरों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर बुजुर्ग महिला की साड़ी का पल्लू खींचता है, जबकि दूसरा उसे जमीन पर गिरा देता है और तीसरा महिला की चप्पल खींचता है. वहीं एक शख्स बंदरों की भगाने की कोशिश करता है, लेकिन बंदर नहीं भागते हैं, तब दूसरी महिला डंडा लेकर बंदरों की तरफ दौड़ती है, जिससे डरकर बंदर वहां से भाग जाते हैं. बताया जा रहा है कि इस हमले में बुजुर्ग महिला को हल्की चोटें आई हैं.