फरीदाबाद, हरियाणा: हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-17 से एक घरेलु नौकरानी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जहांपर पीड़िता को मालकिन ने सभी के सामने बेरहमी से कई बार थप्पड़ जड़े. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. बताया जा रहा है थप्पड़ मारनेवाली महिला पर मामला दर्ज हुआ है. वीडियो में आप देख सकते है कि घर में कुछ लोग खड़े होते है और इसी दौरान एक महिला आती है मेड को लगातार कई बार थप्पड़ मारती है. लेकिन जब ये महिला मेड को थप्पड़ मार रही होती है तो उस दौरान कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने भी नाराजगी जताई है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @JITENDERMONGA_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Noida Shocker: मालकिन की हैवानियत, नौकरानी को लिफ्ट में बेरहमी से पीटा, केस दर्ज- Watch Video
घरेलु नौकरानी को जड़े कई थप्पड़
फरीदाबाद के सेक्टर-17 में महिला हाउस मेड के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसकी पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। शिकायत में उत्तर प्रदेश के जालौन की रहने वाली श्यामा देवी ने कहा कि वह सेक्टर-17 के मकान नंबर 1238 में तरुण कुमार जैन के यहां बतौर हाउस मेड… pic.twitter.com/7poTfYEbZE
— JITENDER MONGA जितेंद्र मोंगा (@JITENDERMONGA_) June 27, 2025
Faridabad, Haryana: ACP Central Vinod Kumar says, "In Sector 17, a complaint was received regarding an incident in which a maid was allegedly assaulted. A case has been registered under the relevant sections, including the SC Act and investigation has already begun. Strict action… pic.twitter.com/p4pzXZI4o0
— IANS (@ians_india) June 27, 2025
सीढ़ियों से उतरते ही शुरू किया पीटना
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक महिला,जिसकी पहचान दीपाली जैन के रूप में हुई है.अपने घर की सीढ़ियों से उतरती है और सामने खड़ी मेड को बिना किसी कारण के एक के बाद एक आठ थप्पड़ जड़ देती है, इतना ही नहीं, महिला उस पर पोछे से भी वार करने की कोशिश करती है और उसके साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करती है.
पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता मेड का कहना है कि उन्हें समझ में नहीं आया कि अचानक उन पर हमला क्यों किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह पहली बार नहीं है, बल्कि पहले भी उन्हें धमकाया गया है और जातिसूचक शब्दों का उपयोग कर अपमानित किया गया है. हमले में उनकी नाक से खून बहने लगा और चेहरे पर भी सूजन आ गई.पीड़िता पिछले दो वर्षों से दीपाली जैन के घर में रसोई का काम कर रही थीं. उन्होंने बताया कि उन्होंने हमेशा निष्ठा से काम किया, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ इस तरह का बर्ताव किया गया, जो न केवल अमानवीय था बल्कि कानून के खिलाफ भी है.
पुलिस ने कार्रवाई
घटना सामने आने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने एससी एसटी एक्ट, मारपीट, धमकी देने और अन्य कई धाराओं के तहत दीपाली जैन और उनके पति सौरभ जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीर जांच चल रही है, और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग किया जाएगा.













QuickLY