श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती के राम जानकी मंदिर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहांपर चोरी के शक में एक युवक की लोहे के खंबे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे छोड़ देने की बात कही तो कई लोग उसे मुक्के मारते हुए दिखाई दिए. यह घटना कटरा बाजार स्थित राम जानकी मंदिर में घटित हुई, जो नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को रस्सी से एक लोहे के खंभे से बांधा गया है और एक व्यक्ति प्लास्टिक की पाइप से उसे मार रहा है. वहीं, कुछ अन्य लोग गालियां दे रहे हैं और थप्पड़ भी मारते नजर आ रहे हैं.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:UP Shocker: झांसी में युवक की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई, 2 आरोपी गिरफ्तार; विचलित करने वाला वीडियो आया सामने
चोरी के शक में युवक की पिटाई
श्रावस्ती
➡राम जानकी मंदिर में युवक को चोर समझकर खंभे से बांधा
➡भीड़ ने रस्सी से बांधकर की बेरहमी से पिटाई
➡युवक को दी गई तालिबानी सजा
➡नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के कटरा बाजार का मामला#Shravasti @shravastipolice pic.twitter.com/lNKk39kbX6
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 27, 2025
युवक को जमकर पीटा
वीडियो में यह भी देखा गया कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को मारने से मना किया, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया.भीड़ की हिंसा ने इंसानियत की सारी सीमाएं लांघ दीं, और किसी ने पुलिस को तत्काल सूचना देने की कोशिश नहीं की.
पुलिस जांच जारी
अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि युवक ने वास्तव में चोरी की थी या नहीं.पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह तय किया जा सके कि युवक दोषी था या उसे गलतफहमी में मारा गया.मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रावस्ती पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी है कि नवीन मॉडर्न थाना प्रभारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि जिन लोगों ने युवक को पीटा, उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.













QuickLY