उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां PUBG गेम के जरिए शुरू हुई प्रेम कहानी ने एक परिवार को तोड़ने की कगार पर ला दिया. आराधना नामक महिला ने अपने पति शीलू को धमकी दी कि अगर वह उसके ऑनलाइन प्रेमी से अलग करने की कोशिश करेगा, तो वह उसे "55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी", जैसा कि मेरठ हत्याकांड में हुआ था. आराधना की शादी को कुछ ही समय बीता था जब वह PUBG (अब BGMI) की दीवानी हो गई. इसी ऑनलाइन गेम के दौरान उसकी पहचान पंजाब के लुधियाना निवासी शिवम से हुई. दोनों की बातचीत धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई.
मामला यहीं नहीं रुका. जब पति शीलू ने विरोध किया तो आराधना ने धमकी दी कि अगर वह उसके और शिवम के बीच आया, तो उसे "55 टुकड़े करके ड्रम में भर देगी". यह धमकी मेरठ हत्याकांड की तरह थी, जिसने पहले ही देश को झकझोर कर रख दिया है.
शिवम पहुंचा ससुराल, मचा बवाल
रिपोर्ट के अनुसार, शिवम पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और आराधना से मिलने के लिए महोबा आया था. प्रेमी के अचानक आने से पति और उसके परिवार को बड़ा झटका लगा. लेकिन, जब आराधना अपने पति और बच्चे को छोड़कर अपने ऑनलाइन प्रेमी के साथ रहने पर अड़ गई तो मामला बिगड़ गया. आराधना ने साफ कहा कि वह अपने पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी के साथ रहना चाहती है.
पत्नी के बयानों और दोनों पक्षों की लड़ाई के बाद पुलिस ने शिवम को हिरासत में लिया. जब उसे एसडीएम कोर्ट ले जाया गया, तो आराधना भी वहां पहुंच गई और जोर देकर कहा कि वह शिवम के साथ ही जाएगी. उसने पति पर घरेलू हिंसा और शराबी होने का आरोप भी लगाया. पुलिस ने शिवम के खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 (सार्वजनिक शांति भंग करने की आशंका) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. इस मामले में आगे की जांच जारी है.













QuickLY