
बांग्लादेश, 27 जून: बांग्लादेश के घियोर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज में स्थानीय कंप्यूटर दुकानदार अली आजम माणिक पर हिंसक हमला दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वह क्षण कैद हुआ है, जब नीली धारीदार शर्ट पहने एक व्यक्ति माणिक पर उनकी दुकान 'माणिक कंप्यूटर' के अंदर आक्रामक तरीके से हमला करता है. फुटेज में हमलावर की पहचान नसीम भुइयां के रूप में की गई है, जिसे माणिक की दाढ़ी पकड़कर बार-बार थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य ग्राहक भी उसे देख रहे हैं. यह भी पढ़ें: VIDEO: फरीदाबाद में नौकरानी के साथ क्रूरता! मालकिन ने सभी के सामने जड़े मेड को कई थप्पड़, घटना का वीडियो आया सामने
सफेद कुर्ता और टोपी पहने माणिक को अचानक से यह सब करते हुए देखा जा सकता है. सड़क किनारे की दुकान पर हुई मारपीट में डेस्क पर रखे ऑफिस के सामान और कंप्यूटर के सामान साफ दिखाई दे रहे हैं. हाथापाई के दौरान एक प्लास्टिक की कुर्सी गिरती हुई दिखाई दे रही है. हमलावर ने जब माणिक की दाढ़ी खींची और उसे थप्पड़ मारे, तो दुकानदार असहाय होकर खुद को छुड़ाने की कोशिश करने लगा. उसने अपना चश्मा ठीक किया और कुछ अन्य लोगों की मदद से नसीम को काबू में करने की कोशिश की.
रिपोर्ट के अनुसार, नसीम अक्सर दुकान पर आता था, अक्सर सेवाएं मांगता था लेकिन भुगतान किए बिना ही चला जाता था. हाल ही में जब उससे बकाया चुकाने और बिल चुकाने के लिए कहा गया तो नसीम ने हिंसक व्यवहार किया.
बांग्लादेश में बिल मांगने पर ग्राहक ने दुकानदार की दाढ़ी खींची
اس بے غیرت شخص کی فوری گرفتاری ہونی چاہیے تنازعہ چاہے کوئی بھی ہو لیکن سنت رسول داڑھی کی اس قدر توہین ؟ pic.twitter.com/upWHHOAlmh
— Dr. Xia Khan (@DrXiakhan) June 26, 2025
सोमवार रात करीब 9 बजे झगड़ा तब शुरू हुआ जब नसीम किसी जरूरी काम से मानिक के पास पहुंचा लेकिन उसे इंतजार करने के लिए कहा गया. नसीम ने अपना आपा खो दिया. उसने मानिक पर हमला किया, करीब 15,000 टका (10,465 रुपये) कीमत का मॉनिटर क्षतिग्रस्त कर दिया और इलाके में हंगामा मचा दिया.
मानिक की चीखें सुनकर स्थानीय लोग और ग्राहक उसकी मदद के लिए दौड़े. वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए घियोर उपजिला स्वास्थ्य परिसर ले जाया गया. बाद में नसीम भुइयां ने अपनी गलती स्वीकार की. घियोर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर कोहिनूर मिया ने प्रोबाश टाइम को बताया कि लिखित शिकायत मिली है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.