कल का मौसम: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. एक तरफ उत्तर भारत के इलाकों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली और उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ेगी. खासतौर पर बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनने की संभावना ने चिंता बढ़ा दी है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है, जिससे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. आइए, जानते हैं कि कल देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में ठंड की शुरुआत
दिल्ली और एनसीआर में इस समय गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अभी ठंड बढ़ने में थोड़ा वक्त लगेगा. 22 अक्टूबर को दिल्ली का मौसम साफ रहेगा, हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल दिखाई दे सकते हैं. बारिश की संभावना नहीं है. दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. 25 अक्टूबर के बाद से पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं फिर से दिल्ली में पहुंचेंगी, जिससे ठंड बढ़ जाएगी.
कल कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 22 अक्टूबर को केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र, गोवा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
Rainfall Warning : 22nd October 2024
वर्षा की चेतावनी : 22nd अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #TamilNadu #Kerala #Karnataka @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @KeralaSDMA @tnsdma @KarnatakaSNDMC pic.twitter.com/3BZ4f59L86
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 21, 2024
बंगाल की खाड़ी: चक्रवाती तूफान का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में इस समय मौसम काफी उथल-पुथल भरा है. भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा, "निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर बना हुआ है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है."
यह निम्न दबाव 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से 24 अक्टूबर को टकरा सकता है, जिसमें हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
IMD अपडेट
निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर बना हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है।#IMDWeatherUpdate #imd #bayofbengal #weather #weatherforecast #weatherupdate… pic.twitter.com/Wz4Ln9waOP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 21, 2024
यह तूफान ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीपों के बीच से गुजरेगा, जिससे इन क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बना रहेगा. लोगों को इस समय सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.