Teacher’s Day Gift 2021: जानें इस शिक्षक दिवस पर अपने फेवरेट शिक्षक को क्या उपहार दें?
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

हमारे देश में गुरु-शिष्य परंपरा सदियों पुरानी है. इसके साथ-साथ एक और बात प्रचलित थी कि शिक्षा पूरी होने पर शिष्य गुरू को यथोचित गुरु-दक्षिणा देते थे. कहते हैं कि गुरु-दक्षिणा नहीं देने पर शिष्य के लिए गुरु की शिक्षा कारगर साबित नहीं होती थी. अब वह परंपरा तो नहीं रही, मगर विकल्प के रूप में आज जब हम शिक्षक दिवस मनाते हैं, तो हमारे सामने एक ऐसा सुअवसर होता है, जब हम अपने गुरु का मान-सम्मान करते हुए उन्हें कुछ उपहार प्रदान करें. गुरु को दिया गया उपहार मूल्यों से नहीं बल्कि भावनाओं से आंका जाता है. कोरोना महामारी के तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए प्रयाप्त सावधानी आपेक्षित है. इसलिए कोरोना काल में भी आप चाहे तो अपने शिक्षक को ऑनलाइन उपहार भिजवाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. यहां हम कुछ उपहारों का जिक्र करेंगे, जिसे आप ऑनलाइन से सीधे अपने गुरु को भिजवा सकते हैं.

श्रीगणेशजी की प्रतिमाः भगवान श्रीगणेश बुद्धिमता के प्रतीक माने जाते हैं, साथ ही गुडलक उपहार के रूप में भी चिह्नित होते हैं. इसके लिए हम बाजार जाये बिना ऑनलाइन से मंगवाकर शिक्षक को भेंट कर सकते हैं. निश्चित रूप से आपके शिक्षक को श्रीगणेश की यह प्रतिमा अवश्य पसंद आयेगी.

पेंटिंग अथवा तस्वीर: मॉडर्न युग में भी फोटो और तस्वीरों की अहमियत कम नहीं हुई है. अगर आप अपने शिक्षक को हैंडमेड ऑयल पेंटिंग अथवा अतीत की यादें ताजा कराती तस्वीरों को फ्रेम करके उपहार स्वरूप देते हैं तो निश्चित रूप से आपके शिक्षक को आपका यह उपहार अवश्य पसंद आयेगा.

ड्राय फ्रूट बॉक्सः इन दिनों बतौर उपहार ड्राय फ्रूट हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है. क्योंकि इन दिनों बड़े ही आकर्षक पैक में तमाम किस्म के ड्राय फ्रूट के पैकेट आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं. अगर अपने शिक्षक को आप ड्राय फ्रूट का पैक भिजवाते हैं तो यह उनका मन मोह लेगा. सेहत के लिए तो फायदेमंद है ही.

जर्मन चांदी के बर्तनः इन दिनों बाजार में चांदी जैसे दिखने वाले जर्मन चांदी के बर्तन हर किसी को पसंद आ रहा है. विशेष रूप से इसके गिलास अथवा प्लेट के सेट ज्यादा महंगे भी नहीं होते और असली चांदी का लुक देने के कारण भव्य दिखते हैं. सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसकी चमक समय के साथ खराब नहीं होती. आपके प्रिय अध्यापक को यह गिफ्ट मिलेगा तो वे आपकी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे. यह भी पढ़ें : NATIONAL TEACHERS DAY 2021: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय शिक्षक दिवस? जानें शिक्षक दिवस का इतिहास एवं महत्व!

हस्तशिल्प की वस्तुएः हस्तशिल्प में लकड़ी, संगमरमर अथवा धातु निर्मित ऐसी कई वस्तुएं आज ऑनलाइन शॉपिंग में उपलब्ध हैं, जो देखने में तो सुंदर दिखती ही हैं, साथ ही आपके घर में रखे शो रूम की खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकती हैं. आप इसमें किसी भी ऐसी वस्तु को मंगवा सकते हैं, जो आपके अध्यापक का मन मोह ले.

गृह सज्जा संबंधी वस्तुएः गृह सज्जा से संबंधित कई वस्तुएं मसलन डेकोरेटेड प्लेट, फोटो फ्रेम, डोर हैंगिंग, वॉल हैंगिंग, फ्लॉवर पॉट, ज्वेलरी बॉक्स जैसी कई वैरायटी ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध हैं, जो पहली ही नजर में किसी को भी आकर्षित कर सकती हैं. अपने टीचर की पसंद का अनुमान लगाकर ऐसी कोई एक वस्तु खरीद कर गिफ्ट की जा सकती है.

टेबल घड़ी के साथ ध्वज एवं कैलेंडरः यादगार उपहार से रूप में आजकल टेबल घड़ी और कैलेंडर आसानी से मिल जाता है. इसमें एक से बढ़कर एक वैरायटी आपको मिल सकती है. मसलन टेबल घड़ी के साथ भारतीय ध्वज एवं पेन होल्डर. यह उपहार आपके टीचर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. ये बहुत महंगे भी नहीं आते.