Sawan Pradosh 2025 Wishes: सावन प्रदोष की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
सावन प्रदोष 2025 (Photo Credits: File Image)

Sawan Pradosh 2025 Wishes in Hindi: सावन का महीना (Sawan Maas) चल रहा है और तमाम शिवभक्त भगवान शिव (Bhagwan Shiv) की भक्ति में सराबोर हैं. सावन का महीना भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है, इसके अलावा सोमवार और हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि महादेव को समर्पित है. हर महीने की त्रयोदशी (Trayodashi) तिथि यानी प्रदोष (Pradosh) को भगवान शिव की उपासना के लिए बेहद खास माना जाता है. वहीं सावन के पावन महीने में पड़नेवाली त्रयोदशी तिथि का महत्व और अधिक बढ़ जाता है, जिसे सावन प्रदोष व्रत (Sawan Pradosh Vrat) कहा जाता है. इस साल सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई 2025 से हुई है, जबकि सावन का पहला प्रदोष व्रत 22 जुलाई 2025 को है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर शिव जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

सावन महीने की त्रयोदशी तिथि को भी भक्त व्रत रखकर प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. ऐसा करने से भगवान शिव और माता पार्वती के साथ-साथ उनके पूरे परिवार की भक्तों को विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को अपनों के साथ शेयर करके उन्हें सावन प्रदोष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिए जा,
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किए जा...
शुभ सावन प्रदोष

सावन प्रदोष 2025 (Photo Credits: File Image)

2- हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है,
कर्म तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ॐ नमः शिवाय!
शुभ सावन प्रदोष

सावन प्रदोष 2025 (Photo Credits: File Image)

3- शिव की महिमा है अपरंपार,
शिव करते हैं सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
भोलेनाथ हमारे जीवन में खुशियां भर दें.
शुभ सावन प्रदोष

सावन प्रदोष 2025 (Photo Credits: File Image)

4- भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्योहार है.
शुभ सावन प्रदोष

सावन प्रदोष 2025 (Photo Credits: File Image)

5- शिव की शक्ति, भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार मिले,
महादेव की कृपा से आपको,
जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले.
शुभ सावन प्रदोष

सावन प्रदोष 2025 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना न सिर्फ भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय है, बल्कि वो इस महीने अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं. यही वजह है सावन महीने के हर दिन भक्त भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं कहा जाता है कि सावन प्रदोष का व्रत करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और उनकी सभी इच्छाएं महादेव की कृपा से पूरी होती हैं.