Fact Check: इंटरनेशनल और इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2025 के नाम पर ठगी, PIB ने किया फर्जी वेबसाइट का खुलासा
PIB Fact Check | X

Fact Check: अगर आपको सोशल मीडिया या किसी वेबसाइट पर यह जानकारी मिली है कि भारत सरकार ने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 और इंडियन स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं, तो सतर्क हो जाइए. यह दावा पूरी तरह फर्जी है. सरकार की ओर से इस तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

हाल ही में "indiansportsaward.org" नाम की एक वेबसाइट सामने आई है, जो दावा कर रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने खेल पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस वेबसाइट पर भारत सरकार के लोगो का भी इस्तेमाल किया गया है और एक लेटरहेड जारी किया गया है, जिसमें 28 अगस्त को दिल्ली और मुंबई में इन पुरस्कारों के आयोजन की बात कही गई है.

Fact Check: गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए HPCL जारी कर रहा अप्रूवल लेटर? PIB से जानें क्या है सच.

वेबसाइट पर डाले गए कथित निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि, इंडियन स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 28 अगस्त को दिल्ली में होगा. वहीं, इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन मुंबई के ताज प्लेस होटल में किया जाएगा. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, अभिनेता सुरेन्द्र पाल और रज़ा मुराद के उपस्थित रहने की बात भी कही गई है.

PIB ने किया फर्जीवाड़े का पर्दाफाश

सरकारी तथ्यों की जांच करने वाली संस्था PIB Fact Check ने इस वेबसाइट की सच्चाई उजागर की है. PIB के अनुसार न तो इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 और न ही इंडियन स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स 2025 भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय से जुड़े हुए हैं.

सरकार ने यह साफ किया है कि यह पूरा मामला फर्जी और भ्रामक है, और इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है.

सरकार ने लोगों को चेतावनी दी है कि, इस तरह की फर्जी वेबसाइटों पर विश्वास न करें. कोई भी व्यक्तिगत जानकारी या दस्तावेज साझा करने से पहले सरकारी वेबसाइटों से पुष्टि जरूर करें. किसी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया पर आगे बढ़ने से पहले अधिकृत स्रोतों से जानकारी लें.