Fact Check: गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए HPCL जारी कर रहा अप्रूवल लेटर? PIB से जानें क्या है सच
HPCL not Issuing Approval Letters | X

PIB Fact Check: LPG गैस एजेंसी की डीलरशिप के नाम पर लोगों को ठगने के नया तरीका सामने आया है. इसमें एक फर्जी लेटर के जरिए HPCL (Hindustan Petroleum Corporation Limited) के नाम पर गैस एजेंसी की मंजूरी दी गई. लेकिन PIB Fact Check ने इस झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लिखा गया है कि “आपको HPCL गैस एजेंसी अप्रूवल मिल गया है.” इसमें नाम, पता और आवश्यक दस्तावेजों की सूची के साथ एक निर्धारित फीस भी मांगी गई है. देखने में यह लेटर असली लग सकता है, लेकिन यह पूरी तरह फर्जी (FAKE) है.

समोसा, जलेबी और लड्डू पर सरकार की हेल्थ वॉर्निंग? PIB Fact Check से जानिए क्या है सच.

सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेकिंग एजेंसी PIB Fact Check ने पुष्टि की है कि यह लेटर हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा जारी नहीं किया गया है. इस पर 'FAKE' की मुहर लगाकर जनता को सतर्क किया गया है.

PIB Fact Check का खुलासा

ठगी का तरीका

इस तरह के फर्जी लेटर में आमतौर पर लोगों से KYC डॉक्युमेंट्स और 11,500 से 12,500 रुपये तक की फीस मांगी जाती है. यह सब एक सोची-समझी ठगी की साजिश होती है, जिसमें भोले-भाले लोग फंस जाते हैं.

असली जानकारी कहां से लें?

अगर आप HPCL, BPCL या IOC जैसी कंपनियों की गैस एजेंसी लेना चाहते हैं, तो उसके लिए सरकारी पोर्टल पर जाएं. http://lpgvitarakchayan.in ही आधिकारिक वेबसाइट है जहां आपको सभी अपडेट्स, पात्रता, और आवेदन की प्रक्रिया की सही जानकारी मिलेगी.

सरकारी नामों का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने की कोशिशें आज भी जारी हैं. इसलिए अगर आप भी गैस एजेंसी लेने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ और सिर्फ सरकारी पोर्टल से ही आवेदन करें. झूठे वादों और फर्जी लेटर्स से बचें, और दूसरों को भी इसके बारे में जागरूक करें.