Kanwar Yatra Fake News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक न्यूज वेबसाइट की पुरानी रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे में कहा गया है कि एक महिला ने अपने पति के कांवड़ यात्रा पर जाने के दौरान घर का कीमती सामान समेटा और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस खबर को हाल की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है, जिससे कई लोग भ्रमित हो गए और सोशल मीडिया पर नाराजगी भी देखने को मिली. हालांकि, जब इस दावे की सच्चाई की जांच की गई तो सामने आया कि यह घटना राजस्थान के अलवर जिले की है, और करीब एक साल पुरानी है.
'पति कांवड़ लेने गया, वह प्रेमी के साथ भाग गई'
पति लेने गया काँवड, यार के साथ भाग गईं। क्या धर्म रह गया? pic.twitter.com/ekXQ9o66IH
— Jitender Kumar (@jituc2248) July 19, 2025
'पति कांवड़ लेने गया, पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई'
पति गया कांवड़ लेने
बॉयफ़्रेंड संग भाग गई पत्नी। pic.twitter.com/MKeIIiR6Uo
— Tanu singh 🇮🇳 (@officer_57) July 20, 2025
वायरल दावा अलवर की पुरानी घटना है

सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश
वायरल पोस्ट में बताया गया कि महिला ने पति के कांवड़ यात्रा पर निकलने के बाद यह कदम उठाया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो साफ हो गया कि यह महज एक पुरानी घटना को ताजा रंग देकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश थी.
कांवड़ यात्रा आस्था से जुड़ी पवित्र परंपरा
कांवड़ यात्रा शिवभक्तों की आस्था से जुड़ी एक पवित्र परंपरा है, जिसमें लाखों लोग गंगाजल लेकर लंबी यात्राएं तय करते हैं. ऐसे में इस तरह की भ्रामक खबरें सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
खबर शेयर करने से पहले उसकी जांच करें
इस घटना से एक अहम सबक मिलता है—सोशल मीडिया पर कोई भी खबर शेयर करने से पहले उसकी जांच जरूर करें. सिर्फ वायरल होने के नाम पर किसी भी खबर को फैलाना न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि कई बार यह समाज में तनाव भी पैदा कर सकता है.













QuickLY