Fact Check: कांवड़ लेने गया था पति, पत्नी ब्वायफ्रेंड संग भागी? राजस्थान की पुरानी घटना को ताजा बताकर फैलाया जा रहा भ्रम
Photo- lprrchprr & jituc2248/X

Kanwar Yatra Fake News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक न्यूज वेबसाइट की पुरानी रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे में कहा गया है कि एक महिला ने अपने पति के कांवड़ यात्रा पर जाने के दौरान घर का कीमती सामान समेटा और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस खबर को हाल की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है, जिससे कई लोग भ्रमित हो गए और सोशल मीडिया पर नाराजगी भी देखने को मिली. हालांकि, जब इस दावे की सच्चाई की जांच की गई तो सामने आया कि यह घटना राजस्थान के अलवर जिले की है, और करीब एक साल पुरानी है.

ये भी पढें: Fact Check: क्या वाकई बारिश के बाद पानी में डूब गया दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे? जानिए वायरल वीडियो की असली सच्चाई

 'पति कांवड़ लेने गया, वह प्रेमी के साथ भाग गई'

'पति कांवड़ लेने गया, पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई'

वायरल दावा अलवर की पुरानी घटना है

पुरानी घटना को ताजा बताकर फैलाया गया भ्रम

सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश

वायरल पोस्ट में बताया गया कि महिला ने पति के कांवड़ यात्रा पर निकलने के बाद यह कदम उठाया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो साफ हो गया कि यह महज एक पुरानी घटना को ताजा रंग देकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने की कोशिश थी.

कांवड़ यात्रा आस्था से जुड़ी पवित्र परंपरा

कांवड़ यात्रा शिवभक्तों की आस्था से जुड़ी एक पवित्र परंपरा है, जिसमें लाखों लोग गंगाजल लेकर लंबी यात्राएं तय करते हैं. ऐसे में इस तरह की भ्रामक खबरें सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

खबर शेयर करने से पहले उसकी जांच करें

इस घटना से एक अहम सबक मिलता है—सोशल मीडिया पर कोई भी खबर शेयर करने से पहले उसकी जांच जरूर करें. सिर्फ वायरल होने के नाम पर किसी भी खबर को फैलाना न सिर्फ गैरजिम्मेदाराना है, बल्कि कई बार यह समाज में तनाव भी पैदा कर सकता है.